John Cena: WWE WrestleMania 39 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फैंस को इस बार तगड़ा इवेंट देखने को मिलेगा। नाईट 1 के दिन पहला मैच जॉन सीना (John Cena) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच होगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले इस बारे में बता दिया था। इस मैच के अंत को लेकर रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने बड़ा बयान दिया है।
इस महीने की शुरूआत में जॉन सीना ने Raw में एंट्री की थी। उनके सैगमेंट में ऑस्टिन थ्योरी ने दखलअंदाजी की थी। उन्होंने सीना को मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। पहले जॉन ने मैच के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में हां कर दिया था। इसके बाद सीना ने थ्योरी की जमकर बेइज्जती भी की थी। इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच होगा।
The Wrestling Time Machine के हालिया एपिसोड में जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच होने वाले मैच को लेकर बिल एप्टर ने कहा,
DQ के जरिए ऑस्टिन थ्योरी की हार हो जाएगी।
ऐसा लग रहा है कि मेनिया का पहला ही मैच विवादास्पद रहेगा। अगर ऐसा कुछ देखने को मिला तो फिर फैंस भी गुस्से में आ जाएंगे।
क्या WWE WrestleMania 39 में जॉन सीना की हार होगी?
ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के बीच मैच अच्छा होगा। थ्योरी ने इस हफ्ते Raw में सीना को धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि वो सीना के साथ टक्कर लेने के लिए तैयार है। थ्योरी के लिए पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं। उनका यूएस चैंपियनशिप रन भी अभी तक जबरदस्त रहा है। पिछले साल नवंबर में बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर उन्होंने यूएस टाइटल अपने नाम किया था।
खैर फैंस को ऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना के मैच से बहुत उम्मीदे हैं। जॉन सीना को हराना थ्योरी के लिए बहुत मुश्किल रहेगा। अगर ऑस्टिन ने जीत हासिल की तो फिर ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। कुछ ही दिन बाद पता चल जाएगा कि थ्योरी जीत हाासिल कर पाएंगे या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।