Bray Wyatt: रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) के WWE में वापसी के बाद लोकप्रिय फैक्शन जजमेंट डे (Judgment Day) जॉइन करने की संभावना के बारे में बात की। बता दें, ब्रे वायट को WWE टीवी पर दिखाई दिए हुए 4 महीने बीत चुके हैं और उनका रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, ब्रे के अचानक टीवी से हटाए जाने के बाद इस मैच को कैंसिल कर दिया गया था।ट्रिपल एच द्वारा Extreme Rules 2022 में ब्रे वायट की वापसी के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था। हालांकि, अंकल हाउडी के कंफ्यूजिंग स्टोरीलाइन की वजह से ब्रे वायट को लेकर धीरे-धीरे हाइप खत्म होने लगी थी। बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर बात करते हुए सुझाव दिया कि ब्रे वायट को WWE में वापसी के बाद जजमेंट डे का मेंबर बन जाना चाहिए। बिल एप्टर ने कहा-"ब्रे वायट को जजमेंट डे में शामिल करना कैसा रहेगा?"उन्होंने आगे कहा-"पूरे वायट फैमिली को जजमेंट डे में शामिल कर देना चाहिए।"अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहेगा। यही नहीं, अगर जजमेंट डे और वायट फैमिली एक हो जाते हैं तो यह WWE का सबसे ताकतवर फैक्शन बन जाएगा।ब्रे वायट की WWE में जल्द वापसी हो सकती हैBalor Club Guy@TheBalorClubGuyIF Bray Wyatt is on his way backI would love The Fiend to come back too, The Fiend's debut at SummerSlam 2019 was amazingThe Fiend at SummerSlam this year could be amazing too. Fiend vs Seth, Fiend vs Kross, Fiend vs Demon Finn, Either way I'm ready for Bray's return to WWE.123IF Bray Wyatt is on his way backI would love The Fiend to come back too, The Fiend's debut at SummerSlam 2019 was amazingThe Fiend at SummerSlam this year could be amazing too. Fiend vs Seth, Fiend vs Kross, Fiend vs Demon Finn, Either way I'm ready for Bray's return to WWE. https://t.co/nu9848ObVyअगर हालिया रिपोर्ट की माने तो WWE जल्द ही ब्रे वायट की वापसी करा सकती है। ब्रे वायट Raw ब्रांड का हिस्सा बनने वाले थे और WWE उन्हें SummerSlam 2023 में कम्पीट करते हुए देखना चाहती है। इस वक्त ब्रे वायट की वापसी को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनकी वापसी में अभी कितना वक्त लगने वाला है। यह बात तो पक्की है कि ब्रे वायट की WWE में वापसी की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा होगी। यही नहीं, उनकी वापसी के बाद WWE को रेटिंग्स में बूस्ट मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।