Royal Rumble के बाद भी WWE के लिए मैच लड़ सकते हैं गोल्डबर्ग

रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र का मानना है कि पूर्व WCW लैजेंड गोल्डबर्ग फास्टलेन पे-पर-व्यू का हिस्सा होंगे। फास्टलेन रैसलमेनिया 33 से पहले होने वाला आखिरी पे-पर-व्यू होगा। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि गोल्डबर्ग का सामना किसके साथ होगा। मैल्टजर के मुताबिक गोल्डबर्ग को WWE में आने का काफी अच्छा पैसा मिल रहा है और वो आने वाले समय में भी कंपनी के लिए अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे। इससे पिछले हफ्ते मैल्टजर ने बताया था कि WWE ने रैसलमेनिया कार्ड में कुछ बदलाव किए हैं। इस बारे में उन्होंने पूरी जानकारी तो सामने नहीं रखी, लेकिन इतना इशारा किया है कि WWE ने इवेंट के लिए कुछ बड़े मैचों में फेरबदल किया है। उनका मानना है कि रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का ही सामना होगा। इस हफ्ते गोल्डबर्ग केविन ओवंस शो में बतौर गेस्ट नजर आए थे, उस दौरान हुए सैगमेंट्स को देखकर लगा कि उनके लिए कुछ और संभावित मैचों के बारे में WWE ने सोचा हुआ है। सैगमेंट के दौरान केविन ओवंस और गोल्डबर्ग में तीखी नोकझोंक हुई थी। एक और मैच जिसकी काफी संभावना नजर आती है, वो रोमन रेंस Vs गोल्डबर्ग का मैच है। हालांकि इस मैच से रोमन रेंस को कोई खासा फायदा नहीं होने वाला है। रैसलमेनिया से पहले मूमेंटम अपनी तरफ करने के लिए गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन या क्रिस जैरिको के साथ हो सकता है औऱ फिर रैसलमेनिया 33 में वो ब्रॉक लैसनर से सीधी टक्कर लेंगे। गोल्डबर्ग का पूरा ध्यान फिलहाल रॉयल रम्बल मैच जीतने पर है ताकि वो अपने करियर में पहली बार रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकें। रॉयल रम्बल मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के खिलाफ गोल्डबर्ग की झड़प हो सकती है, जिसकी वजह से फास्टलेन के लिए गोल्डबर्ग Vs स्ट्रोमैन या गोल्डबर्ग Vs रोमन रेंस के मैच की नीव पड़ेगी।