WWE में वापसी करने के करीब पहुंचे गोल्डबर्ग

WWE 2K17 में दिखने के बाद फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें WWE में गोल्डबर्ग देखने को मिलेंगे। समरस्लैम के दौरान गोल्डबर्ग के इंटरव्यूज़ से उनके वापसी करने या न करने को लेकर स्पष्ठ नहीं हो पा रहा था। लेकिन फिर भी फैंस उम्मीद में थे कि वो समरस्लैम या उसके बाद वाली रॉ में दिख सकते हैं। फैंस के हाथ नाराजगी लगी और वो नहीं आए। लेकिन अब जो अफवाहें सामने आई हैं उनसे लग रहा है कि फैंस को जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। TMZ की हालिया रिपोर्ट की मानें तो गोल्डबर्ग WWE के साथ रिंग में काम करने को लेकर बात कर रहे हैं। अगर बात सही दिशा में गई तो पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जल्द ही रिंग में देखने को मिल सकते हैं। गोल्डबर्ग आखिरी बार रिंग में 12 साल बाद देखने को मिले थे। वो WWE में अपनी आखिरी अपीयरेंस को भुलाना ही चाहेंगे। रैसलमेनिया 20 में उनके आखिरी मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ सामना होना था, लेकिन वो मैच बहुत की बेकार रहा। दोनों ही स्टार्स की फैंस की ओर से बेकार रिस्पॉन्स मिला। उस मैच में स्टोन कोल्ड ने दोनों ही रैसलरों को स्टनर दिया, जो उस मैच की एकलौती अच्छी चीज थी। उस समय के दौरान गोल्डबर्ग WWE मैनेजमेंट और बिजनेस चलाने वालों को लेकर अपनी नाराजगी साफ दिखाते रहते थे। ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत करेंगे, गोल्डबर्ग इस साल 50 के होने वाले हैं। WWE 2K17 को प्रोमोट करने के दौरान गोल्डबर्ग ने कहा था कि वो वापसी कर सकते हैं और जिंदगी पुरानी बातों को याद करने के लिए नहीं होती। कंपनी को लेकर गोल्डबर्ग के विचारों में काफी बदलाव नजर आया है।

(अगर उन्हेंं बिजनेस करना आता होगा, तो मैं इस बारे में सोचूंगा) 50 साल के होने के बाद भी गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्हें भी लगता है कि उन्हें रिंग में लौटकर फैंस को अच्छी परफॉर्मेंस से खुशी का मौका देना बनता है। गोल्डबर्ग को WWE के साथ अपने पुराने मतभेद भुलाकर नई शुरुआत करनी चाहिए। काफी सारे ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनको गोल्डबर्ग की वापसी से फायदा हो सकता है। इसके अलावा कुछ मैच जो हमें पहले देखने को नहीं मिले तो वो भी बाद में देखने को मिल सकते हैं।