mid-day.com की रिपोर्ट के अनुसार अब द ग्रेट खली की कहानी पर भी एक रैललिंग आधारित फिल्म बन सकती हैं। 2016 में रैसलिंग पर अधारित दो फिल्में सुल्तान और दंगल रिलीज हो चुकी हैं, और रिपोर्ट की मानें तो अब इसी तर्ज पर एक और तीसरी फिल्म बन सकती हैं। इस रिपोर्ट में ये भी उल्लेख किया गया है कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज द ग्रेट खली की कहानी के राइट्स खरीद सकता हैं। 7 फ़ुट 1 इंच लम्बे खली ने 2006 में WWE के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी और उनका अनुबंध 2014 में खत्म हो गया। 2007 में खली वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने और ये खली का कंपनी में सबसे अच्छा समय था। कुछ समय बाद WWE में उन्हे पंजाबी प्लेबॉय के रूप में पेश किया गया लेकिन इसमें थोड़े से मनोरंजन के अलावा कुछ खास नहीं था। आइए नजर डालते हैं द ग्रेट खली के कैरियर के शुरुआत में हुए अंडरटेकर के साथ मुकाबले की एक झलक, जिसमें खली ने इस इंवेट में सबको चौकाते हुए अपने पहले ही एनकाउंटर में अंडरटेकर को हरा दिया-
पेशेवर कुश्ती कैरियर से पहले खली पंजाब में एक पुलिस अधिकारी के तौर पर काम करते थे। इसके अलावा खली ने फरवरी 2015 में अपना एक रैसलिंग स्कूल भी खोला, जो ‘कांटिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट’ के नाम से जाना जाता हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि खली चार हॉलीवुड की फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और बिग बॉस सहित कई टीवी शो का एक हिस्सा रहे थे। पंजाबी प्लेबॉय के रूप में खली के शासनकाल के दौरान कुछ अजीब सा हुआ जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।