The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने भले ही मौजूदा समय में मैच लड़ना बंद कर दिया है लेकिन अभी भी उन्हें वक्त-वक्त पर मैच लड़ने के लिए चैलेंज मिलते रहते हैं। अफवाह है कि द रॉक WWE में वापसी करके रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह अफवाह सामने आने के बाद द रॉक को मैच लड़ने का एक और चैलेंज मिल चुका है। उन्हें यह चैलेंज एक ऐसे मूवी स्टार ने दिया है, जिनके साथ द रॉक स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।WWE@WWEWoah... @noahcent just called his Black Adam co-star out! @TheRock what do you have to say about this? #WWETheBump38067Woah... @noahcent just called his Black Adam co-star out! @TheRock what do you have to say about this? #WWETheBump https://t.co/UHwU0SrgbMबता दें, ब्लैक एडम स्टार नोह सेंटिनियो हाल ही में WWE The Bump पर दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग टॉपिक्स पर बात की। जब इस इंटरव्यू के दौरान सेंटिनियो से द रॉक के खिलाफ मैच लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-"शायद एक दिन मैं द रॉक से फाइट करूंगा। द रॉक अगर आप देख रहे हैं, ब्लैक एडम में आप एक केप के पीछे छुपे हुए थे। अगर हम दोनों का कभी रिंग में आमना-सामना होता है तो मैं उस केप को जला दूंगा। मैं अभी के लिए आपको द पेब्बल कह रहा हूं।"WWE दिग्गज द रॉक ने ब्लैक एडम को लेकर बड़ा ऐलान कियाDwayne Johnson@TheRockBlack Adam17695413569Black Adam⚡️ https://t.co/b7ZbCJZxBwजेम्स गन और पीटर सैफ्रन के नेतृत्व में DCEU में बदलाव लाया जा रहा है और इस वजह से द रॉक के ब्लैक एडम सहित कई DC कैरेक्टर्स के बिग स्क्रीन पर भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जानी लगी हैं। अब खुद द रॉक ने अपने ब्लैक एडम कैरेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया-"मैं नए DC यूनिवर्स में ब्लैक एडम कैरेक्टर के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा अपडेट देना चाहता हूं। जेम्स गन और मैंने बात की और ब्लैक एडम स्टोरीटेलिंग के पहले चैप्टर का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि, DC और सेेवेन बक्स इस चीज़ को लेकर मान गए हैं कि किस तरह फ्यूचर DC मल्टीवर्स चैप्टर्स में ब्लैक एडम को सही तरह से इस्तेमाल किया जा सके।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।