आप ने भी इस चीज़ पर ध्यान दिया होगा, रैसलमेनिया के बाद इस साल के इस समय के दौरान कंपनी कई रैसलर्स को बाहर करती है। जहां कईकॉर्पोरेट स्टार्स को कंपनी में बुलाया जाता है, वहीं कई रैसलर्स को बाहर का दरवाजा भी दिखाया जाता है। इसकी शुरुआत कब से हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन विंस मैकमैहन द्वारा उठाया ये कदम खर्चे कम करने के उद्देश्य से लिया गया होगा। इसका फायदा हर दिन के काम काज की उलझनें सुलझाने के काम आती है। हमने यहां पर मुख्य रोस्टर और NXT से कुंल 10 स्टार्स की सूची बनाई है जिन्हें इस साल कंपनी बाहर का दरवाजा दिखा सकती है। ये रहे 10 सुपरस्टार्स जिन्हें इस साल कंपनी बाहर कर सकती है: #10 क्रूज़रवेट डिवीज़न (कई स्टार्स) यहां पर मैं आपसे बिल्कुल सच कहना चाहता हूँ, क्रूज़रवेट डिवीज़न के में ज्यादा लिखना के लिए नहीं है। मुझे यहां पर गलत नहीं समझा जाये, लेकिन ब्रायन केंड्रिक, टीजे पर्किन्स, नेविल, ऑस्टिन एरीज और रिच स्वान के बाद इस डिवीज़न में और कोई नहीं है। जब क्रूज़रवेट क्लासिक की घोषणा हुई थी, तब वो सुर्खियों में बना हुआ था। दर्शक इसे वापस देखने के लिए बेताब थे। लेकिन कंपनी ने इसकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से दर्शकों ने इस डिवीज़न को पसंद नहीं किया। 205 लाइव एक अच्छा शो था, लेकिन कंपनी को इसे बढ़ाने की ओर और ध्यान देने की ज़रूरत थी। मैं यहां पर उम्मीद कर रहा हूँ कि करीब 2 से 3 क्रूज़रवेट स्टार्स को बाहर का दरवाजा दिखाया जा सकता है। शायद इसके बाद कंपनी इस डिवीज़न को वापस इसकी पुरानी पहचान दिलाने की कोशिश करें। #9 एडन इंग्लिश मुझे साइमन गोच के अचानक चले जाने के पीछे की वजह तो नहीं मालूम लेकिन मुझे अब ऐडिन इंग्लिश को लेकर चिंता हो रही है। ऐडिन अब बीच मे खड़े हैं और इस समय दिशाहीन हैं। टैग टीम के लिए द वॉडविलंस अच्छी विकल्प थी। NXT में गोच और इंग्लिश ने अच्छा काम किया था लेकिन फिर मुख्य रोस्टर में उनका काम वैसा चल नहीं पाया। उनका ड्राफ्ट होने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें सब भूल चुके हैं। इस टीम ने मिलकर टेबल पर एक अनोखी पावर लेकर आएं थे लेकिन क्रिएटिव टीम ने उनपर चांस लेने की कोशिश नहीं कि। ऐडिन इंग्लिश एक बढ़िया टैग टीम पार्टनर हैं। द वॉडविलंस उनके लिए एक अच्छा गिम्मिक था लेकिन अब वो रोस्टर पर अकेले हो गए हैं और उनपर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उम्मीद है गोच और इंग्लिश कहीं और एक साथ काम करें। #8 ईवा मैरी हालांकि ईवा मारी अभी भी WWE के लिए काम करती हैं, लेकिन मैं उनके बारे में बात कर के ज्यादा समय बर्बाद नहीं करूंगा। ईवा मारी ने अपना करियर एक झूठ से शुरू किया। उन्होंने कहा कि वो एक काबिल बॉलरूम डांसर हैं जिसकी वजह से उन्हें फैन्डैंगो की वॉलेट बनने का मौका मिला। हम सब जानते हैं कि ये खत्म कैसे हुआ। उन्हें कंपनी में बने रहने के लिए कई मौके दिए गए हैं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई और मुझे नहीं लगता कि उन्हें रिंग में होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उन्हें WWE सुपरस्टार में कोई रुचि है। मुझे लगता है कि वो सीधे कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर के अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती थी। #7 रायनो मैं इस 41 वर्षीय रैलसर का बड़ा सम्मान करता हूँ। करीब 20 साल से रायनो को सबसे कम आंके गए स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में स्मैकडाउन टैग टीम के रूप में उन्होंने हीथ स्लेटर के साथ अच्छा काम किया था और पिछले साल वही उनके कामयाबी की वजह थी। हालांकि रायनो आज भी उम्दा का करने में सक्षम हैं लेकिन फिर समय के साथ काफी कुछ बदल चुका है। रायनो अब सोशल काम की ओर मुड़ चुके हैं और ये अच्छी बात है। रायनो इसी साल मिशिगन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से चुनाव लड़े थे, हालांकि वो हार गए। लेकिन उनके काम को देखकर हम कह सकते हैं कि उनका भविष्य इसी में अच्छा है। #6 डैरेन यंग डैरेन यंग उन रैसलर्स में से हैं जो खराब क्रिएटिव बुकिंग का शिकार हुए। कंपनी ने डैरेन यंग को बॉब बुकलैंड जैसे किरदार दिए, लेकिन ये पूरी तरह से फैल गया। प्राइम टाइम प्लेयर्स के रूप में डैरेन यंग ने टाइटस ओ'नील के साथ मिलकर बेहतरीन काम किया था। डैरेन यंग एक उम्दा मिडिल लेवल के रैसलर हैं लेकिन उनके मेन इवेंट तक पहुंचने की संभावना कम है। हालांकि WWE के पास NXT जैसा ब्रैंड है, लेकिन वहां पर भी डैरेन यंग फिट नहीं बैठते और इस वजह स्व शायद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। #5 सिन कारा इस कदम को उठाने में WWE ने काफी समय लगा दिया लेकिन उम्मीद है कि अब वो इसे ज़रूर करेंगे। मैं कई बार सोचता हूँ कि हुनिवो में उनकी वापसी कैसी होगी, लेकिन अब लगता है कि इसके ओर कदम बढ़ाया जा चुका है। उनका चले जाना ही कंपनी और उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। सिन कारा और कैलिस्टो ने मिलकर लुचा ड्रैगन्स की अच्छी भूमिका निभाई, लेकिन ये भी लम्बे समय तक नहीं चल सका। लेकिन अब चाहे वो TNA में जाएं या फिर मेक्सिको में वहां पर वो अच्छा काम करेंगे, इसकी हमे उम्मीद है। #4 समर रे आप WWE में कई लोगों को देखेंगे जो जल्द ही कंपनी के टॉप पर पहुंच जाते हैं और आप सोच में पड़ जाते हैं कि वो ऐसा कैसे कर गए। लेकिन यहां पर हम ये कह सकते हैं कि समर रे को कंपनी में केवल उनकी खूबसूरती की वजह से लाया गया था। लेकिन मैं यहां पर ये ज़रूर कहना चाहूंगा कि रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में समर रे में बहुत सुधार आया है। लेकिन उनमें WWE सुपरस्टार बनने वाली बात नहीं है। समर रे काफी समय से चोट की वजह से टीवी से दूर रही हैं और अगर उन्हें अब कंपनी से बाहर किया जाए तो मुझे ज़रा भी हैरानी नहीं होगी। #3 टाइसन किड डेव मेल्टज़ेर की रिपोर्ट के अनुसार टाइसन किड का रिंग करियर उनके युवा दिनों में चालू हो गया था और वो अब 20 साल बाद वो खत्म हो गया। लेकिन ये आर्टिकल लिखते समय किड WWE से जुड़े हुए हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ वो जाने के पहले WWE के साथ एक शो करें। रिंग के बाहर टाइसन किड एक बहुत ही अच्छे रैसलर और इंसान हैं। उनकी मौजूदा स्यिथि देखकर मैं कह सकता हूँ कि कंपनी के बाहर उनकी मांग ज़रूर होगी। #2 जेम्स एल्सवर्थ मुझे यहां पर कोई कारण नहीं दिखता जिससे जेम्स एल्सवर्थ को WWE का कोई करार दिया जाए। मैं जानता हूँ ब्रौन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका स्क्वाश मैच और फिर उनका एजे स्टाइल्स को हराना अच्छा था, लेकिन इससे उन्हें करार नहीं मिल सकता। जेम्स एल्सवर्थ की कंपनी में कोई ज़रूरत नहीं है और उन्हें चले जाना चाहिए। उनका मौजूदा काम भी कुछ खास नहीं है और इसलिए कंपनी में उनकी जरूरत नहीं है। #1 पेज एक समय पर पेज के पास WWE की सबसे बड़ी महिला रैसलर बनने का मौका था। मैं यहां पर कोई राय नहीं रख रहा ये एक तथ्य है। पूरी महिला डिवीज़न उनके पास थी और उनमें कुछ कर दिखाने की काबिलियत थी। उनके सामने केकामयाब होने के लिए सब कुछ था, लेकिन फिर एंट्री हुई अल्बर्टो डेल रियो की। किसी की पर्सनल लाइफ पर बात करना मेरा काम नहीं है, लेकिन इससे बिज़नेस पर असर पड़ने लगा। पेज और अल्बर्टो डेल रियो के रिश्ते से कंपनी को परेशानी थी और फिर इससे कई मुश्किलें खड़ी हुई। मैं चाहता हूँ कि पेज वापस लौटकर कंपनी में काम करना शुरू कर दें, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये नहीं होगा और कंपनी पेज को बाहर का दरवाजा दिखा देगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी