Ad
एक समय पर पेज के पास WWE की सबसे बड़ी महिला रैसलर बनने का मौका था। मैं यहां पर कोई राय नहीं रख रहा ये एक तथ्य है। पूरी महिला डिवीज़न उनके पास थी और उनमें कुछ कर दिखाने की काबिलियत थी। उनके सामने केकामयाब होने के लिए सब कुछ था, लेकिन फिर एंट्री हुई अल्बर्टो डेल रियो की। किसी की पर्सनल लाइफ पर बात करना मेरा काम नहीं है, लेकिन इससे बिज़नेस पर असर पड़ने लगा। पेज और अल्बर्टो डेल रियो के रिश्ते से कंपनी को परेशानी थी और फिर इससे कई मुश्किलें खड़ी हुई। मैं चाहता हूँ कि पेज वापस लौटकर कंपनी में काम करना शुरू कर दें, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये नहीं होगा और कंपनी पेज को बाहर का दरवाजा दिखा देगी। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor