मुझे साइमन गोच के अचानक चले जाने के पीछे की वजह तो नहीं मालूम लेकिन मुझे अब ऐडिन इंग्लिश को लेकर चिंता हो रही है। ऐडिन अब बीच मे खड़े हैं और इस समय दिशाहीन हैं। टैग टीम के लिए द वॉडविलंस अच्छी विकल्प थी। NXT में गोच और इंग्लिश ने अच्छा काम किया था लेकिन फिर मुख्य रोस्टर में उनका काम वैसा चल नहीं पाया। उनका ड्राफ्ट होने के बाद ऐसा लगा कि उन्हें सब भूल चुके हैं। इस टीम ने मिलकर टेबल पर एक अनोखी पावर लेकर आएं थे लेकिन क्रिएटिव टीम ने उनपर चांस लेने की कोशिश नहीं कि। ऐडिन इंग्लिश एक बढ़िया टैग टीम पार्टनर हैं। द वॉडविलंस उनके लिए एक अच्छा गिम्मिक था लेकिन अब वो रोस्टर पर अकेले हो गए हैं और उनपर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उम्मीद है गोच और इंग्लिश कहीं और एक साथ काम करें।
Edited by Staff Editor