Cageside seats के अनुसार WWE इस समय NXT के नए टैलंट एलिस्टर ब्लैक से काफी प्रभावित है। NXT टेकओवर ऑरलैंडो में डैब्यू करने वाले ब्लैक ने कुछ ही हफ्तों में सबको खुश किया है। ब्लैक WWE के साथ काफी समय में है। उन्हें सबसे पहले ब्लैकपूल में हुए WWE यूनाइटिड किंग्डम टूर्नामेंट में देखा गया था, जहां उनका सामना नेविल से हुआ था। उसके बाद से ही ब्लैक ने NXT में एक मिस्ट्री सुपरस्टार का किरदार निभाया। उनका NXT में डैब्यू रैसलमेनिया वीक के दौरान एमवे सेंटर में एंड्रेड एल्मस से हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक WWE ब्लैक के काम से अबतक काफी खुश है और वो ज्यादा समय तक NXT में नहीं रहेंगे। इसमें ज्यादा हैरानी होगी भी नहीं, क्योंकि ब्लैक को मंडे नाइट रॉ के लाइव शो में हिस्सा लेते हुए देखा गया है। ब्लैक के इस्तेमाल यूरोपियन टूर के समय टिकट सेल में बढ़ोतरी के लिए किया जा रहा है। ब्लैक NXT में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे और उनके शुरुआती मैचों से उन्हें मैनेजमेंट और फैंस से पॉजिटिव रिस्पोन्स भी मिला है। यह बात अभी तय नहीं है कि वो कितने समय तक डेवलपमेंटल ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। हालांकि उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें NXT टेकओवर शिकागो के बाद उन्हें NXT चैंपियनशिप के लिए बड़ा पुश दिया जा सकता है।