WWE Payback में एलेक्सा ब्लिस ने रचा इतिहास

Ankit

रैसलमेनिया के बाद रॉ के पहले पीपीवी पेबैक में विमेंस डिवीजन में एलेक्सा ब्लिस ने इतिहास रच दिया हैं। ऐसा इतिहास जो कभी कोई नहीं रच पाएगा। दरअसल, पेबैक में एलेक्सा ब्लिस का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली के खिलाफ हो रहा था। जिसमें ब्लिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ब्लिस पहली विमेन सुपरस्टार बन गई हैं जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों ने विमेंस टाइटल का खिताब जीता हैं। वहीं अब तीन बार ब्लिस विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। पेबैक से पहले रॉ में चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच खेला गया जिसमें ब्लिस ने जीत दर्ज करते हुए खुद को इस खिताबी मैच के लिए क्वालिफाइ किया। जिसके बाद इस पीपीवी में इन दोनों सुपरस्टार का मैच हुआ। हालांकि पेबैक के मैच में काफी बार ब्लिस ने ही दबदबा बनाए रखा था। बैली के हर मूव का ब्लिस ने करारा जवाब दिया और सही मौके पर डीडीटी मारके ब्लिस ने मैच को जीत और खिताब अपने नाम किया।

youtube-cover

इससे पहले एलेक्सा ब्लिस स्मैकडाउन में दो बार विमेंस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। जब से NXT से ब्लिस ने स्मैकडाउन की ओर कदम रखा है तभी से इस सुपरस्टार का करियर शानदार रहा हैं। वहीं रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार्स के साथ शेक अप में ब्लिस को ब्लू ब्रांड को अलविदा कहना पड़ा और रेड ब्रांड के साथ अपने करियर की नईं पारी शुरु करनी पड़ी। जिस तरह का अंदाज ब्लिस का स्मैकडाउन में देखने को मिलता था वैसा ही रेड ब्रांड में भी देखने को मिला। आते ही ब्लिस ने टाइटल शॉट मांगा इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ताकत से नंबर वन कंटेंडर की पोजीशन हासिल की और पेबैक की जीत साफ दिखा रही है कि वो कितनी शानदार और जबरदस्त विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार हैं। जीत के बाद ब्लिस ने रॉ के खिताब के साथ एक शानदार फोटो शूट भी करवाया। खैर, ब्लिस ने पेबैक में खिताब जीतकर, इतिहास तो रच दिया है लेकिन अब देखना होगा कि क्या आने वाले वक्त में बैली को चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलता हैं या फिर कोई और सुपरस्टार चैंपियनशिप के लिए एलेक्सा ब्लिस से लड़ता हैं।

youtube-cover