WrestleMania 34 वीकेंड के दौरान खून-खराबे और पाइल ड्राइवर पर प्रतिबंध लगाया

Post Wrestling के जॉन पॉलोक के मुताबिक, लूसियाना मुक्केबाजी और कुश्ती आयोग ने पुष्टि की है कि न्यू ओरलिंस में रेसलमेनिया 34 वीकेंड में किसी भी मैच के दौरान खून-खराबे या पाइल ड्राइवर देने की अनुमति नहीं होगी। इसमें रैसलमेनिया 34 वीकेंड के दौरान शामिल होने वाले सभी इवेंट्स शामिल हैं। WWE रैसलमेनिया वीकेंड के सभी कार्यक्राम न्यू ओरलिंस में होंगे। ये न्यू ओरलिंस की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा है। यहां रैसलमेनिया के दौरान देश-विदेशे से हजारों लोग आएंगे। इस समय पूरे विश्व की नजरें न्यू ओरलिंस पर होगी, जहां पर रैसलमेनिया 34 वीकेंड के लिए सभी रैसलर मैचों के लिए एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। 4 साल पहले जब न्यू ओरलिंस में रैसलमेनिया हुई थी, तब डैनियल ब्रायन ने अपने फैंस के लिए रैसलमेनिया के इतिहास में सबसे रोमांचकारी पलों में से एक दिया था। वहीं इस नए नियम पर जॉन पॉलोक ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने लुइसियाना मुक्केबाजी और कुश्ती आयोग के सदस्य से बात की और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि रैसलमेनिया वीकेंड में खून खराबे और पाइल ड्राइवर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है।

भले उस दौरान कोई भी मैच हो, उसमें खून खराबे की इजाजत नहीं होगी। साथ ही यह भी अफवाह है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर और जॉन सीना एक दूसरे के आमने-सामने होंगे और अंडरटेकर पाइलड्राइवर का इस्तेमाल करते हैं, बिना टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर के टेकर के मैच की कल्पना करना काफी मुश्किल है। हालांकि ये बैन सभी रैसलिंग कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि, अंडरटेकर की मौजूदगी निश्चित रूप से इस वीकेंड और अधिक दिलचस्प बना देगी। खून खराबे को बैन करना जायज लगता है, लेकिन पाइल ड्राइवर को बैन किए जाने को तुक समझ नहीं आता। लेखक- रोहित नाथ, अनुवादक- आलोक कुंदन