WWE के मौजूदा चैंपियन ने द ब्लडलाइन को दिया धमकी भरा मैसेज, चैंपियनशिप मैच जीतने का दावा करते हुए कही बड़ी बात

WWE में जबरदस्त टैग टीम ने द ब्लडलाइन को दी धमकी (Photos: WWE.com)
WWE में द ब्लडलाइन को मिली धमकी (Photos: WWE.com)

DIY sends warning to The Bloodline: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) एक बेहद ताकतवर ग्रुप है। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की लीडरशिप में इस फैक्शन ने बहुत तरक्की की है। इस ग्रुप के दो मेंबर्स ने हालिया SmackDown एपिसोड में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके बाद ही मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियन DIY ने सोलो के पार्टनर्स को धमकी दी है।

SmackDown के हालिया एपिसोड में द ब्लडलाइन के मेंबर्स टामा टोंगा और जेकब फाटू ने एक गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया। इसमें जीत दर्ज करके वह WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए थे। इस मैच के बाद DIY ने बैकस्टेज Smack Talk शो के दौरान एक जबरदस्त प्रोमो कट किया था।

इसमें से टॉमैसो चैम्पा ने SmackDown में जीत दर्ज करने वाले ब्लडलाइन के सदस्यों में से जेकब को कहा कि उन दोनों का सही से इंट्रोडक्शन नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे वह मौजूदा समय की सबसे बढ़िया टैग टीम हैं। DIY ने ब्लडलाइन को धमकी देते हुए कहा,

"वेयरवुल्फ जेकब फाटू और ब्लडलाइन! मुझे नहीं लगता कि हमें सही से इंट्रोड्यूस किया गया है। मैं ब्लैकहार्ट हूं और यह जॉनी रेसलिंग हैं। हम साथ में आज की सबसे बड़ी टैग टीम हैं। आपको टैग टीम टाइटल चाहिए? आप किसी भी समय और किसी भी जगह पर ऐसा कर सकते हैं। आपकी हालत खराब हो जाएगी।"
youtube-cover

WWE में सोलो सिकोआ इ द ब्लडलाइन ने DIY के साथ क्या किया था?

DIY ने 5 जुलाई 2024 को हुए SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद इन्होंने अगले शो में थ्योरी और वॉलर के खिलाफ टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था। यह मैच जब खत्म हुआ, तो उसके बाद जेकब फाटू आए और उन्होंने चैंपियन और चैलेंजर ऑस्टिन थ्योरी पर हमला किया था।

इसकी वजह से DIY और द ब्लडलाइन के बीच में चीजें बिगड़ गई। DIY ने यह चैंपियनशिप Money in the Bank 2024 से पहले वाले गो होम SmackDown एपिसोड में जीता था। वह SummerSlam से पहले वाले गो होम शो में टाइटल को जेकब फाटू और टामा टोंगा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह देखना होगा कि वह रिटेन करते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications