'मैं भारत आकर छुट्टियां मनाना चाहता हूं' - Roman Reigns के भाई ने भारतीय WWE फैंस को भेजा खास संदेश

solo sikoa wwe
रोमन रेंस के भाई ने भारतीय WWE फैंस को खास संदेश भेजा

Solo Sikoa: WWE में आने से पहले सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन मौजूदा समय के सबसे डोमिनेंट फैक्शन को जॉइन करने के बाद उन्हें ना केवल सफलता मिली बल्कि उनकी लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है।

भारत में भी लाखों प्रो रेसलिंग फैंस हैं, जो सिकोआ को अपना प्यार भेजते रहते हैं। अब सिकोआ ने कहा है कि वो भारतीय फैनबेस के बिना कंपनी में अच्छी चीज़ें होने की कल्पना नहीं कर सकते और उन्होंने भविष्य में भारत आने की इच्छा भी जताई है।

Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा:

"जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि भारतीय फैंस के बिना मैं WWE के होने की कल्पना नहीं कर सकता। आपका सोशल मीडिया पर हमें बहुत सपोर्ट मिलता आया है और आप प्रीमियम लाइव इवेंट्स को बिल्कुल मिस नहीं करते। आप पूरी दुनिया का सफर करते हुए WrestleMania को यहां देखने आते हैं। मैं नहीं जानता कि ये कब होगा लेकिन मैं भारत आकर छुट्टियां मनाना चाहता हूं।"

youtube-cover

भारतीय फैंस अपने पसंदीदा WWE सुपरस्टार्स को कहां लड़ते देख सकते हैं?

इन दिनों Crown Jewel की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि सोलो सिकोआ इस इवेंट में परफॉर्म नहीं करेंगे, लेकिन उनके भाई रोमन रेंस अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को यूट्यूब स्टार लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

"I am trying my hardest not to(man), it's difficult!"While appearing in an exclusive interview with Sportskeeda, WWE superstar @WWESoloSikoa shares the perils of keeping a straight face while working with Sami Zayn.Full episode: youtu.be/lOqCvcgWykY#SamiZayn @rdore2000 https://t.co/DixnbZr1Rh

ट्राइबल चीफ और लोगन पॉल की स्टोरीलाइन को अभी तक शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है। आपको बता दें कि लोगन एक बॉक्सर रहे हैं, इसलिए एक हालिया सैगमेंट में उन्होंने रोमन के भाई, जे उसो को एक ही पंच में नॉकआउट कर दिया था।

उनके इस पंच को जबरदस्त तरीके से सेल किया गया, जो उनके रोमन के साथ मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका नॉकआउट पंच ट्राइबल चीफ को धराशाई कर पाता है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment