WWE Tag Team Championship Match: WWE Bad Blood 2024 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड का मेन इवेंट शानदार रहा। ब्लडलाइन के सदस्य टामा टोंगा (Tama Tonga) और टांगा लोआ ने अपनी WWE टैग टीम चैंपियनशिप को द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY के खिलाफ डिफेंड किया। ये एक ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच था। मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता। अंत में टामा टोंगा और टांगा लोआ ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। मुकाबले के बाद सोलो सिकोआ और जेकब फाटू ने भी आकर जीत का जश्न मनाया।
मैच की शुरूआत काफी जबरदस्त अंदाज में हुई। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY ने मिलकर टांगा लोआ और टामा टोंगा को रिंग से बाहर कर दिया। हालांकि, दोनों ने बहुत जल्द वापसी करते हुए रिंग में धमाल मचाया। DIY के टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो ने भी कुछ तगड़े हाई फ्लाइंग मूव्स दिखाए। वहीं स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड ने रिंग के बाहर सभी स्टार्स के ऊपर डाइव लगाकर धराशाई कर दिया। चैम्पा और जॉनी ने लैडर से अच्छा खेल दिखाया। दोनों ने पहले टोंगा की हालत खराब की और बाद में लोआ के सिर पर खतरनाक अटैक किया। मुकाबले में मौजूद तीनों टीमों ने चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी सारी हदें पार कीं।
टॉमैसो और गार्गानो ने ब्लडलाइन के सदस्यों के ऊपर चेयर से भी अटैक किया। वहीं फोर्ड ने भी टेबल के ऊपर छलांग लगाकर टांगा लोआ को धराशाई कर दिया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY का गुस्सा ब्लडलाइन के ऊपर देखने को मिला। DIY ने टांगा को टेबल पर सेट किया और फोर्ड ने जबरदस्त फ्रॉम द हैवन्स मूव लगाया। बाद में टोंगा को भी अनाउंसर्स टेबल पर DIY और एंजेलो ने ट्रिपल पावरबॉम्ब देकर उनकी हालत खराब कर दी। DIY ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर भी चालाकी से अटैक किया। दोनों टीमों ने लैडर में चढ़कर चैंपियनशिप निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। टांगा लोआ ने आकर दोनों को रिंग कॉर्नर में मौजूद लैडर पर पटक दिया। इसके बाद टांगा टॉप पर गए और चैंपियनशिप निकालकर जीत हासिल की।
WWE SmackDown में ब्लडलाइन का धमाल जारी है
ब्लडलाइन का दबदबा अभी भी SmackDown में जारी है। 63 दिनों बाद भी टामा टोंगा और टांगा लोआ की बादशाहत बरकरार है। वैसे फैंस ने मुकाबले में टाइटल चेंज की उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। WWE ने अभी भी टोंगा और लोआ के ऊपर भरोसा जताया है। सोलो सिकोआ भी अपने साथियों का प्रदर्शन देखकर काफी खुश नज़र आए। एक बात की तारीफ करनी होगी कि मेन इवेंट में अच्छा मुकाबला फैंस को देखने को मिला। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY ने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल निराश नहीं किया और शत प्रतिशत दिया।