Roman Reigns की वजह से 3 स्टार्स की दोस्ती में दरार, WWE SmackDown में ब्लडलाइन की जीत

WWE
WWE SmackDown का मेन इवेंट रहा मजेदार (Photo: WWE.com)

Bloodline Wins SmackDown Main Event: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में नहीं आए लेकिन उनकी वजह से तीन दोस्तों के बीच दरार पैदा हो गई है। जी हां, हम कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की बात कर रहे हैं। मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ ऑर्टन और ओवेंस को हार का सामना करना पड़ा। केविन ने रोड्स और ऑर्टन के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया। द वाइपर ने मामले को सुलझाया लेकिन चीजें अब काफी गड़बड़ हो गई हैं।

आप सभी को पता है कि Bad Blood 2024 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। दोनों का मुकाबला जेकब फाटू और सोलो सिकोआ से होगा। कोडी के रोमन के साथ काम करने से केविन ओवेंस खुश नहीं है। उन्हें इस बात का बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा है। ऐसा ही कुछ हाल रैंडी ऑर्टन का भी है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ऑर्टन ने कहा कि उनके लिए ये देखना काफी कठिन था कि रोमन के साथ कोडी Bad Blood में टीम बनाने वाले हैं। पिछले कुछ समय से ब्लडलाइन के खिलाफ ऑर्टन, केविन और कोडी साथ काम कर रहे हैं।

खैर SmackDown के मेन इवेंट के लिए टैग टीम मैच भी तय हुआ। केविन ने कोडी से कहा था कि वो इस मुकाबले में दखलअंदाजी नहींं करेंगे। वहीं रैंडी ने रोड्स से कहा था कि नंबर्स गेम के चलते ही वो दखल दे सकते हैं। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने ऑर्टन की ही बात मानी। टैग टीम मुकाबले में टामा टोंगा और टांगा लोआ आए। उन्हें धराशाई करने के लिए कोडी ने एंट्री की। इस दौरान रिंग में काफी अफरातफरी देखने को मिली।

मैच में थोड़ा गलतफहमी भी हुई। रेफरी से रोड्स टकरा गए और इस वजह से सोलो को केविन पिन नहीं कर पाए। फाटू ने फिर चतुराई दिखाते हुए केविन को लगातार दो किक लगाई। सिकोआ ने इसके बाद ओवेंस को पिन करते हुए शानदार जीत हासिल की। मुकाबले के बाद रोड्स से ओवेंस बिल्कुल खुश नज़र नहीं आए। केविन ने रोड्स और ऑर्टन को धक्का मारा। हालांकि, अंत में मामला ठीक हो गया। केविन ने रोड्स को गले लगाया।

WWE Bad Blood 2024 में केविन ओवेंस मचा सकते हैं बवाल

Bad Blood 2024 में होने वाले टैग टीम मैच में कुछ भी हो सकता है। कोडी रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने से केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन आहत हुए हैं। लग रहा है कि केविन बहुत जल्द रोड्स के ऊपर टर्न ले सकते हैं। Bad Blood में वो कुछ बवाल कर सकते हैं। वहां पर वो कोडी को धोखा दे सकते हैं। उनकी वजह से रोमन और कोडी की हार हो सकती है। मामला अब पूरी तरह फंसता हुआ नज़र आ रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now