स्मैकडाउन का हाल ही में लाइव इवेंट ब्लूमिंगटन में हुआ, जिसमें ब्लू ब्रांड के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। स्मैकाडाउन के एपिसोड से पहले ये इवेंट काफी रोमांचक हुआ। इस इवेंट का मेन इवेंट मैच ल्यू हार्पर और ब्रे वायट के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। वहीं डीन का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ जबकि एजे स्टाइल्स का मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ । फैंस ने पहली बार ऑर्टन और स्टाइल्स का सिंगल मैच देखा जिसे पसंद किया। कुल मिलाकर इस लाइव इवेंट में 8 मैच खेले गए जिसमें रोमांच की कहीं कमी नहीं दिखी दर्शकों ने भी इस पूरे इवेंट को पसंद किया।
#1 रायनो, हीथ स्टेलर, कलिस्टो और मोजो रोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रीजांगो और द एस्सेंशन की टीम को 8 मैन टैग मैच में हराया। #2 डॉल्फ जिगलर ने हील का किरदार निभाते हुए एक बार फिर सिंगल मैच में अपोलो क्रूज को मात दी। #3 वहीं अपोलो क्रूज का मैच ड्रॉल्फ के बाद कर्ट हॉकिंस के खिलाफ हुआ लेकिन इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपोलो क्रूज ने जीत दर्ज की। #4 टेमिना स्नूका और बैकी लिंच ने नटालिया और मिकी जेम्स की जोड़ी को सूमिशन के जरिए हराया।
#5 रैंडी ऑर्टन ने सिंगल मैच में एजे स्टाइल्स पर जीत दर्ज की
#6 द अमेरिकन अल्फा ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोस को मात देकर अपना खिताब बरकरार रखा।
#7 डीन एम्ब्रोज का मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए डीन ने बाजी अपने नाम की।
# 8 ब्रे वायट का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए ल्यूक हार्पर के खिलाफ हुआ। हालंकि हार्पर इस मैच को जीतने में नाकाम रहे और वायट ने उन्हें हराकर अपनी बादशाहत को कायम रखा। ब्रे वायट जीत का जश्न मना ही रहे थे कि वहां रैंडी ऑर्टन पहुंच और याद दिलाया कि रैसलमेनिया में वो उनसे चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले है।