मौजूदा समय में रोमन रेंस रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े पोलराइजिंग (चाहने वाले और नफरत करने वालों की तादाद लगभग बराबर) सुपरस्टार हैं। उनको सपोर्ट करने और बू करने वाले लगभग बंटे हुए हैं। द बिग डॉग रोमन रेंस और उनके काम को लेकर पूर्व लैजेंड्स अपनी राय देते रहते हैं। पूर्व लैजेंड्री टैग टीम रैसलर बॉबी फुल्टन Pancakes and Powerslams Show में नजर आए। फुल्टन ने WWE द्वारा की जा रही रोमन रेंस की बुकिंग को लेकर अपनी बात कही। फुल्टन का कहना था कि अगर रोमन रेंस टेरीट्री एरा (1980 से पहले का दौर) रैसलर होते तो उनके कब का कंपनी से निकाल दिया गया होता। फुल्टन ने कहा, "मैं आपको बताता हूं कि अगर रोमन रेंस उस दौर में रैसलिंग कर रहे होते तो कंपनी से बाहर कर दिए जाते। अगर कंपनी ने उन्हें एक बेबीफेस के तौर पर काम दिया और वो उस काम को सही से नहीं कर पा रहे हों तो कंपनी में उनकी कोई जगह नहीं बनती। जैरी लॉलर ने मैंने एक बार पूछा था कि जब भी मैं रिंग में जाता हूं, तो लोग मुझे बू करने लगते हैं। जैरी ने कहा कि अब तुम्हारा जाने का समय आ गया है क्योंकि यहां तुम्हें बेबीफेस रैसलर के तौर पर साइन किया गया है। यही दिक्कत रोमन रेंस के साथ नजर आ रही है, वो लोगों से जुड़ नहीं पा रहे हैं।" "रोमन रेंस को अब हील बन जाना चाहिए। उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि विंस उन्हें कंपनी में रखेंगे या नहीं। WWE फिलहाल रोमन रेंस के साथ जो करती आ रही है, उसे एक ना एक दिन रोमन को हील बनाना ही पड़ेगा, वरना उन्हें रोमन रेंस को अलविदा कहना पड़ेगा। रोमन रेंस कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं होने वाले। रेंस को अभी हील बनाना चाहिए या फिर तुरंत कंपनी से निकाल दिया जाना चाहिए क्योंकि वो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।" दरअसल फुल्टन के ऐसा कहने के पीछे की वजह है कि रोमन रेंस जब भी एरीना में आते हैं, तो उन्हें हार्डकोर फैंस के बू का सामना करना पड़ता है। अमेरिका के फैंस रोमन रेंस को जरा भी पसंद नहीं करते। उनके लगता है कि रोमन रेंस के अलावा किसी और सुपरस्टार को मेन इवेंट में जगह दी जानी चाहिए।