BodySlam.net के ब्रैड शैफर्ड की रिपोर्ट के मुताबि बॉबी लैश्ले
WWE के साथ डील करने के लिए तैयार हो गए हैं। बॉबी लैश्ले पहले इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ काम कर रहे थे लेकिन अब उनकी वापसी
WWE में लगभग तय है।
बॉबी लैश्ले ने इम्पैक्ट रैसलिंग में अपने दम से सभी रैसलर्स को चित किया था। लैश्ले ने इम्पैक्ट में रहते हुए अपना दबदबा बनाए रखा था। इस साल इम्पैक्ट में कई सारे टैलेंट को शामिल किया जिसके बाद लैश्ले ने कंपनी को अलविदा बोल दिया। इतना ही नहीं
WWE में रहते हुए डॉनाल्ड ट्रप और विंस मैकमैहन के फिउड में लैश्ले ने अहम भूमिका निभाई थी।
बॉबी लैश्ले ने साल 2004 से 2008 तक
WWE में काम किया था। लैश्ले का करियर काफी जबरदस्त था , इस दौरान उन्होंने साल 2006 में यूएस चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। लैश्ले के लिए ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि उन्होंने अपने करियर में पहली बार किसी टाइटल को हासिल किया था। जिसके कुछ समय बाद बॉबी को ECW में ड्राफ्ट कर दिया। जहां उन्होंने दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इम्पैक्ट रैसलिंग में बॉबी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, इम्पैक्ट ग्रांड और X-डिवीजन टाइटल भी जीता है। आपको बता दे कि 2008 में कंपनी से निकाले जाने पर लैश्ले और WWE के रिश्तों में खटास आ गई थी।
अब इम्पैक्ट रैसलिंग से बाहर होने के बाद
WWE
और लैश्ले के बीच लगभग करार तय हो गया है। वहीं ब्रैड शैफर्ड ही वो इंसान है जिन्होंने विंस मैकमैहन की XFL की खबर को ब्रेक किया था। अब लैश्ले की खबर पर भी उनकी मुहर लग गई है।
"BodySlam.net के मैनेजिंग एडिटर ब्रैड शैफर्ड ने अपने सूत्रों से बताया है कि लैश्ले अब
WWE के साथ काम करने के लिए तैयार है। "
खैर, अब देखना होगा कि लैश्ले अगर डील साइन करते हैं तो कब वो वापसी करते है। कयास लगाया जा रहा था कि लैश्ले आते ही ब्रॉक पर अटैक करेंगे लेकिन अब लैसनर की UFC में जाने की खबरे आ रही है। अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि स्टोरीलाइन किस तरह लिखी जाती है।
Published 26 Feb 2018, 13:46 IST