मैट हार्डी और ब्रे वायट ने खाली पड़ी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शेमस और सिजेरो को हराकर ये चैंपियनशिप इन दोनों ने अपने नाम की। लेकिन इन दोनों के लिए बुरी खबर अब सामने आई है। ये चैंपियनशिप बैल्ट ज्यादा दिन तक इन दोनों के पास नहीं रहेगी। जल्दी ही इन्हें चैलेंज करने वाले दिग्गज मिल जाएंगे। केविन ओवंस और सैमी जेन का मंडे नाइट रॉ में जोरदार स्वागत हुआ। बॉबी लैश्ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इन दोनों को टैग टीम मैच में बुरी तरह पीटा।
बॉबी लैश्ली अब स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर काफी खुश नजर आए। और वो दोबारा ऐसा करना चाहते हैं। अब उनकी नजरें सीधा-सीधा रॉ टैग टीम टाइटल पर हैं।
हार्डी और ब्रे वायट के जीतने से पहले ये टैग टीम चैंपियनशिप स्ट्रोमैन और निकोलस के पास थी। रैसलमेनिया में इन्होंने ये टाइटल जीता था। लेकिन दोनों ने अपनी बैल्ट रॉ में छोड़ दी थी। तब से ये खाली पड़ी हुई थी।