मैट हार्डी और ब्रे वायट ने खाली पड़ी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में शेमस और सिजेरो को हराकर ये चैंपियनशिप इन दोनों ने अपने नाम की। लेकिन इन दोनों के लिए बुरी खबर अब सामने आई है। ये चैंपियनशिप बैल्ट ज्यादा दिन तक इन दोनों के पास नहीं रहेगी। जल्दी ही इन्हें चैलेंज करने वाले दिग्गज मिल जाएंगे। केविन ओवंस और सैमी जेन का मंडे नाइट रॉ में जोरदार स्वागत हुआ। बॉबी लैश्ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इन दोनों को टैग टीम मैच में बुरी तरह पीटा।  बॉबी लैश्ली अब स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर काफी खुश नजर आए। और वो दोबारा ऐसा करना चाहते हैं। अब उनकी नजरें सीधा-सीधा रॉ टैग टीम टाइटल पर हैं। ? @BraunStrowman congrats Deleters https://t.co/wrbwuFtaNN — Bobby Lashley (@fightbobby) April 29, 2018 हार्डी और ब्रे वायट के जीतने से पहले ये टैग टीम चैंपियनशिप स्ट्रोमैन और निकोलस के पास थी। रैसलमेनिया में इन्होंने ये टाइटल जीता था। लेकिन दोनों ने अपनी बैल्ट रॉ में छोड़ दी थी। तब से ये खाली पड़ी हुई थी। स्ट्रोमैन को भी एक टैग टीम पार्टनर की जरूरत हैं। और उन्होंने भी इसका जवाब बड़े अच्छे अंदाज में दिया।< Hmmmmmmmmmmm ?indeed congrats — Braun Strowman (@BraunStrowman) April 29, 2018 रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनका कोई साथी नहीं मिला था। और उन्होंने 10 साल के छोटे बच्चे निकोलस को उठाकर अपना टैग टीम पार्टनर बनाया था। अब अगर निकोलस की जगह बॉबी लैश्ली ले लेते है तो फिर ये दोनों टैग टीम में नजर आ सकते हैं। और दोनों ब्रे वायट और मैट हार्डी को चुनौती दे सकते है। इस हफ्ते की रॉ में ये दोनों आकर ब्रे वायट और मैट हार्डी को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वैसे कर्ट एंगल भी यहीं चाहते है कि लैश्ली और स्ट्रोमैन साथ आ जाएं। रॉ के एपिसोड में उन्होंने इस बात की तरफ इशारा किया था।