Raw: WWE में इस समय एक तरफ रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन उससे पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड भी धमाकेदार रहने वाला है। अगले हफ्ते रेड ब्रांड को 30 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके लिए एक धमाकेदार यूएस चैंपियनशिप मैच की पुष्टि हो चुकी है।Raw में इस हफ्ते बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जिसके मेन इवेंट में 6-वे एलिमिनेशन #1 कंटेंडर मैच लड़ा गया, जिसमें बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, द मिज़, डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन और फिन बैलर ने अपनी दावेदारी पेश की।सभी 6 सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश की, लेकिन द मिज़ इस मैच से बाहर होने वाले सबसे पहले सुपरस्टार बने, जिन्हें सैथ रॉलिंस ने पिन किया। उसके कुछ समय बाद रॉलिंस ने पेडिग्री लगाने के बाद डॉल्फ जिगलर को भी पिन करते हुए एलिमिनेट कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_LASHLEY WINS!! #WWERaw #WWE418LASHLEY WINS!! #WWERaw #WWE https://t.co/Mkf1rDjtxPइस बीच MVP और ओमोस रिंगसाइड पर नज़र आए। हालांकि शुरुआत में उन्होंने कोई अटैक नहीं किया। एक तरफ रॉलिंस के हाथों बैलर एलिमिनेट हुए, वहीं बैरन कॉर्बिन को लैश्ले ने एलिमिनेट किया। मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर बैठे ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप बेल्ट से लैश्ले पर हमला किया, लेकिन ओमोस ने उनपर अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन चैंपियन ने काउंटर करते हुए जायंट सुपरस्टार के हाथ को क्षति पहुंचाई।लैश्ले, ओमोस की मौजूदगी से भटके हुए दिखाई दिए, लेकिन जब रॉलिंस ने स्टॉम्प लगाने की कोशिश की, तभी द ऑलमाइटी ने उसे स्पीयर में बदलने के बाद द शील्ड के पूर्व मेंबर को पिन किया और थ्योरी के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया।अगले हफ्ते Raw में होगा धमाकेदार WWE यूएस चैंपियनशिप मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Bobby Lashley won the 6-Pack Challenge to earn a shot at the #USTitle against Theory NEXT WEEK!#WWE275On #WWERaw, Bobby Lashley won the 6-Pack Challenge to earn a shot at the #USTitle against Theory NEXT WEEK!#WWE https://t.co/Rn8Vw8BpI8बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन अगले हफ्ते Raw का मैच पहले से काफी दिलचस्प साबित हो सकता है क्योंकि 6-वे एलिमिनेशन मैच में द ऑलमाइटी की ओमोस के साथ कहासुनी भी देखी गई थी। इसलिए संभव है कि जायंट सुपरस्टार अगले हफ्ते होने वाले चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।इसके अलावा शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, कर्ट एंगल और द अंडरटेकर समेत कई दिग्गज सुपरस्टार्स अगले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में अपीयरेंस देने वाले हैं। वहीं बेली और बैकी लिंच का स्टील केज मैच भी रेड ब्रांड के एपिसोड को धमाकेदार बना रहा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।