इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में गोल्डबर्ग नजर आएंगे। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लैश्ले को विश्वास नहीं है कि गोल्डबर्ग रेड ब्रांड में नजर आएंगे। ट्विटर पर लैश्ले ने गोल्डबर्ग को लेकर ये बड़ा बयान दिया। WWE ने अपनी वेबसाइट पर गोल्डबर्ग की वापसी को लेकर कंफर्म रिपोर्ट दी थी। खबर के अनुसार गोल्डबर्ग आकर लैश्ले और MVP से बात करेंगे।Yeah we’ll see if he actually shows up… #WWERaw https://t.co/q4cxlrNp3C— Bobby Lashley (@fightbobby) August 2, 2021WWE Raw में इस हफ्ते गोल्डबर्ग नजर आएंगेMoney in the Bank के बाद हुई Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी की थी। Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर से हार के बाद पहली बार गोल्डबर्ग नजर आए थे। लैश्ले का कीथ ली के साथ मैच हुआ था और इस मैच में लैश्ले की जीत हुई थी। इसके तुरंत बाद गोल्डबर्ग ने एंट्री कर लैश्ले को चुनौती दी। पिछले हफ्ते लैश्ले ने कोई बयान नहीं दिया और ना ही चुनौती स्वीकार की। मैच में जरूर लैश्ले ने गोल्डबर्ग के मूव जैकहैमर का प्रयोग किया था। WWE चैंपियन लैश्ले को लगता है कि गोल्डबर्ग रिंग में नजर नहीं आएंगे। इस प्रतिक्रिया को देखकर जरूर गोल्डबर्ग गुस्से में होंगे। रिंग में आकर वो इसका जवाब दे सकते हैं। समरस्लैम के लिए इस हफ्ते दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान हो सकता है।गोल्डबर्ग का WWE के साथ साल में दो मैच का कॉन्ट्रैक्ट है। एक मैच गोल्डबर्ग ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ चुके हैं और अब वो लैश्ले के खिलाफ लड़ेंगे। इस बार गोल्डबर्ग काफी तैयारी के साथ वापस आए है और फैंस ने भी रिंग में उनका जोरदार स्वागत किया था। पिछले दो साल से फैंस द्वारा गोल्डबर्ग को निगेटिव रिएक्शन मिल रहा है लेकिन फिर भी वो समय दर समय वापसी करते रहते हैं। विंस मैकमैहन को अभी भी गोल्डबर्ग के ऊपर बहुत भरोसा है।खैर अब सभी की नजरें Raw के एपिसोड पर टिकी होंगी क्योंकि गोल्डबर्ग यहां आकर क्या बात करेंगे ये देखने वाली बात होगी। लैश्ले भी इस बार गुस्से में आकर गोल्डबर्ग की चुनौती स्वीकार कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो फिर आगे जाकर काफी एक्शन देखने को मिल सकता है। लैश्ले ने चैंपियन के रूप में अपनी बादशाहत अभी तक दिखाई है। गोल्डबर्ग काफी अनुभवी रेसलर हैं और लैश्ले के पास इस बार कड़ी चुनौती होगी।