Create

38 दिन बाद WWE रिंग में Bobby Lashley ने वापसी कर मचाया बवाल, WrestleMania 38 में मौजूदा रोस्टर के सबसे लंबे Superstar से होगी टक्कर

पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने की धमाकेदार अंदाज में वापसी
पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने की धमाकेदार अंदाज में वापसी

पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने आखिरकर 38 दिन बाद रॉ (Raw) में इस हफ्ते वापसी कर ली। पिछले महीने Elimination Chamber 2022 में बिना मैच लड़े ही बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए थे। उनके शोल्डर में इंजरी आ गई थी। इसके बाद से बॉबी लैश्ले WWE टीवी पर नजर नहीं आए। पिछले कुछ दिनों से लगातार अफवाहें सामने आ रही थी कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में उनका मुकाबला ओमोस (Omos) के साथ होगा। इन अफवाहों पर अब पूरी तरह मुहर लग गई है।

Looks like The All Mighty @fightbobby may have just answered the #WrestleMania challenge from @TheGiantOmos!! #WWERaw https://t.co/0FT0QLscMW

WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले का मुकाबला ओमोस के साथ होगा

Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहा। ओमोस ने टू-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में द वाइकिंग रेडर्स को हराया। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने शानदार वापसी कर ओमोस के चैलेंज का जवाब दिया। WWE ने इसके बाद WrestleMania 38 के लिए बॉबी लैश्ले और ओमोस के मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है। WrestleMania 38 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होगा।

#WrestleMania Sunday just became even more MASSIVE!@fightbobby has answered the challenge from @TheGiantOmos. https://t.co/0MFhOugf6f

खैर बॉबी लैश्ले की वापसी से फैंस खुश नजर आए। ऐसा लग रहा है कि उनकी इंजरी अब सही हो गई। WrestleMania 38 से एक हफ्ते पहले उन्होंने वापसी की। मेगा इवेंट में अब उनका तगड़ा मुकाबला होगा। मेन रोस्टर में अभी तक ओमोस ने काफी अच्छा काम किया है। एजे स्टाइल्स के साथ 14 महीने उन्होंने काम किया था। इस दौरान टैग टीम चैंपियनशिप भी उन्होंने हासिल की थी। WWE ने ओमोस को सिंगल रन में भी अच्छा पुश दिया। हर हफ्ते ओमोस मैच लड़ रहे हैं और उन्हें जीत हासिल हो रही है।

बॉबी लैश्ले के लिए पिछले दो साल WWE में बहुत अच्छे रहे हैं। दो बार WWE चैैंपियनशिप उन्होंने हासिल की। WWE ने भी उन्हें अच्छा पुश दिया और बॉबी लैश्ले ने इसका फायदा उठाया। ब्रॉक लैसनर के साथ भी उनका इस साल ड्रीम मैच हुआ था। लैसनर को शानदार अंदाज में लैश्ले ने हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। खैर WrestleMania 38 में अब ओमोस और लैश्ले के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा। फैंस अब इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment