रैसलमेनिया 34 के बाद की रॉ में सालों बाद बॉबी लैश्ले की WWE में वापसी हुई थी। फैंस को लग रहा था कि अब रिंग में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ल के बीच मैच होकर रहेगा। फैंस लंबे समय से इस मैच के होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दुश्मनी की जरा भी शुरुआत नहीं हुई है।
द डॉमिनेटर के नाम से मशहूर बॉबी लैश्ले ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी होकर रहेगी। SportBible को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी लैश्ले ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर दूं तो लोग रिप्लाई करते हैं कि हमें ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच देखना है। इस मैच की बातें पिछले 10 सालों से चल रही हैं और ये दुश्मनी होकर रहेगी, क्योंकि फैंस अब दोनों के एक साथ रिंग में देखना चाहते हैं।"
साल 2005 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले बॉबी लैश्ले ने करीब 3 साल बाद 2008 में WWE छोड़ दी।कंपनी को अलविदा कहने के बाद बॉबी लैश्ले ने MMA में किस्मत आजमाई। उसके बाद बॉबी लैश्ले कई सारी इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में नजर आए। उन्होंने TNA में काफी अच्छा काम किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।
10 साल के बाद बॉबी लैश्ले की रैसलमेनिया 34 के बाद वापसी हुई। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच एक छोटी, पर अच्छी दुश्मनी देखने को मिली। इस बारे में बोलते हुए बॉबी लैश्ले ने कहा, "सालों बाद WWE में वापसी वाला दिन मेरे लिए बहुत खास था। रोमन रेंस के साथ हुआ मैच भी मेरा फेवरेट है। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा कि उन्हें हराया पाया था बल्कि रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना ही खास अनुभव था। वो काफी शानदार हैं।"
बॉबी लैश्ले ने अपने हाल ही के WWE दुश्मनों केविन ओवंस और फिन बैलर की भी तारीफ की।
WWE की खबरें, अफवाहें, फीचर और स्लाइड्स पढ़ने के लिए क्लिक करें