WWE में बॉबी लैश्ले ने जबसे वापसी की है उन्हें कोई अच्छा फिउड नहीं मिला लेकिन अब लग रहा है कि एक बेहतरीन स्टोरीलाइन लैश्ले के दरवाजे पर खड़ी है। कुछ हफ्ते पहले रॉ में बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी बहनों को लेकर बोला था। जिसका फायदा सैमी जेन ने उठाया और इस हफ्ते एक बड़ा सैगमेंट किया। दरअसल , इस हफ्ते सैमी जेन ने एंट्री करते हुए बॉबी लैश्ले की बहनों के लिए सैगमेंट किया। जिसमें लैश्ले की बहनों को सैमी जेन ने बुलाया। सैमी के बुलाने के बाद लैश्ले की तीनों बहने रिंग में आई और लैश्ले को बुरा भला बोलने लगी। लैश्ले की बहनों का नाम जैसिका, फ्रासेंस और कैथी है।
आपको बता दे कि लैश्ले की ये बहने कोई असली नहीं थी। ये एक सैगमेंट के लिए सैमा जेन ने बुलाई थी। लैश्ले के लिए ये सैमी जेन ने नाटाक किया था, जिसका खामियाजा भी सैमी को भूगतना पड़ा। इस दौरान लैश्ले ने शानदार अंदाज में एंट्री मारी और अपनी मुहबोली बहनों को देखकर काफी हंसने लगे।
इसके बाद बॉबी लैश्ले पर तीनों बहने और सैमी ने अटैक कर दिया। लैश्ले ने किसी तरह खुद को बचाया और बहनों पर झाडू, हेमलेट और तोलिए से पिटाई कर दी। लैश्ले ने तीनों को मारा लेकिन सैमी जेन किसी तरह बच कर निकल गए। कयास लगाया जा रहा है कि लैश्ले बनाम सैमी जेन का मैच मनी इन द बैंक में हो सकता है। देखना होगा कि अगले हफ्ते बॉबी लैश्ले, सैमी जेन का क्या हालत करते हैं।