Bobby Lashley: WWE WrestleMania 39 में द रॉक (The Rock) की वापसी होगी। वो बहुत बड़ा मुकाबला लड़ेंगे। ये बात कई रिपोर्ट्स में कही गई है। अब इस पर WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पिछले कुछ महीनों से द रॉक की वापसी को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि वो आकर रोमन रेंस को WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे। हालांकि अभी तक द रॉक की वापसी कंफर्म नहीं हुई है। WWE दिग्गज The Rock की वापसी पर बयानSportskeeda Wrestling पर बात करते हुए बॉबी लैश्ले ने द रॉक की वापसी पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,द रॉक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। अगर उनकी वापसी होगी तो हम सभी को अच्छा लगेगा। साल 2023 में हॉलीवुड का प्रचार किया गया है और इस मौके पर द रॉक की वापसी होनी चाहिए। ये उनके लिए खास मौका होगा। हालांकि मुझे उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं पता है। मैं भी पूछता रहता हूं कि क्या उनकी वापसी होगी। सभी उनकी वापसी देखना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले के लिए पिछले कुछ साल कंपनी में शानदार रहे। WWE ने उन्हें अच्छा पुश दिया और इसका फायदा उन्होंने उठाया। WWE चैंपियनशिप भी उन्होंने हासिल की। ब्रॉक लैसनर के साथ भी उनके दो मुकाबले हुए। अगले हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में उनका बड़ा मैच होगा। ऑस्टिन थ्योरी और लैश्ले के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। लैश्ले यूएस चैंपियन जरूर बनना चाहते होंगे।वहीं द रॉक भी कई बार WWE में वापसी के संकेत दे चुके हैं। रोमन रेंस भी कह चुके हैं कि द रॉक रिंग में आएंगे तो सबसे पहले वो उन्हें चुनौती देंगे। इस बार फैंस ने बहुत उम्मीद लगाई है कि इन दोनों के बीच मुकाबला होगा। फैंस इस मैच का कई सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE ने भी इस मैच के लिए बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा। अब देखना होगा कि रॉक अपने फैंस को सरप्राइज कब देंगे।WrestlePurists@WrestlePuristsSince a deadline for WrestleMania plans is coming, The Rock indicated he won’t have time to get into the shape he feels he needs to be in to do a main event match vs Roman Reigns, but kept the door open for something in the future.- WON1749186WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।