पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ली ने रैसलिंग को अलविदा कहते हुए अब MMA में जाने का फैसला किया है। उन्होंने GFW को छोड़कर वहां जाने का फैसला लिया है। इस खबर के बाद इम्पैक्ट रैसलिंग को तगड़ा झटका लगा है । क्योंकि बॉबी लैश्ली इस समय इम्पैक्ट रैसलिंग का सबसे बड़ा नाम है। Wrestling Inc. ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है की लैश्ली ने अपनी MMA ड्रीम को चुना है और वो अब वहां फाइट करेंगे।फिलहाल उनके लिए वहां कोई स्टोरीलाइन नहीं है लेकिन उम्मीद है की जल्द ही वो अपनी स्टोरीलाइन तय कर लेंगे। जैर्मी ब्रोस ने इस बात की घोषणा की थी लैश्ली अब प्रोफेशनल रैसलिंग को छोड़कर MMA में अपना करियर बनाएंगे। हालांकि इसके बाद उन्हें फैंस द्वारा क्वीटर का चैंट भी सुनाई दिया था। लैश्ली इसके बाद अंतिम बार मूस के खिलाफ रिंग में बात करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद उनकी स्टोरीलाइन यहां पर खत्म हो जाएगी। लैश्ली अब शायद इसके प्रमोशन में नजर आ सकते है। वो इसके जरिए प्रोफेशनल रैसलिंग को बढ़ावा दे सकते है। बॉबी लैश्ली ने भारत में आकर भी अपना जलवा दिखाया था। इम्पैक्ट रैसलिंग हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लगातार उनकी लड़ाई मूस से चल रही थी। लेकिन बीच में ही लैश्ली ने इसे छोड़ने का फैसला ले लिया है। अब मूस से इस चैंपियनशिप के लिए फाइट करने कौन उतरेगा इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा।