SmackDown में लंबे समय बाद पूर्व WWE चैंपियन की होगी वापसी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

..
पूर्व WWE चैंपियन की होगी वापसी
पूर्व WWE चैंपियन की होगी वापसी

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) ने ड्राफ्ट (Draft 2023) के दौरान कई वर्ल्ड चैंपियंस सहित हॉल ऑफ फेमर्स को भी रोस्टर में जगह दी थी। हालांकि, कुछ स्टार्स काफी समय से प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बने हैं। हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को आगामी ब्लू ब्रांड शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है।

इस साल की शुरुआत में बॉबी लैश्ले ने Elimination Chamber 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को मात देकर उनके साथ अपनी लंबी दुश्मनी का अंत किया था। WrestleMania 39 में भी उनका ब्रे वायट के खिलाफ संभावित मैच रद्द हो गया था। लैश्ले ने WrestleMania 39 से पहले हुए SmackDown में Andre The Giant बैटल रॉयल ट्रॉफी को जीता था।

पिछले महीने बॉबी लैश्ले ने Raw ब्रांड की नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए टूर्नामेंट में भाग लिया था, जहां उन्हें सेमीफाइनल में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अभी तक लैश्ले WWE में नहीं दिखे हैं। Fightful Select की हालिया रिपोर्ट की मानें, तो पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को लंबे समय बाद आगामी SmackDown के एपिसोड के लिए एडवर्टाइज किया गया है। हालांकि, अब देखना होगा कि बॉबी की फिर से कोई स्टोरीलाइन शुरू होगी या वो बस डार्क मैच का हिस्सा बनेंगे।

Bobby Lashley की WWE WrestleMania 39 से पहले चल रही स्टोरीलाइन की फिर से हो सकती है शुरुआत

ऑल माइटी की WrestleMania 39 से पहले ब्रे वायट के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू हुई थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस शो ऑफ द शोज में एक-दूसरे से भिड़ेंगे लेकिन वायट की अज्ञात चोट के कारण इन प्लान्स को रद्द करना पड़ा था। इसके बाद से अभी तक लैश्ले की किसी बड़े स्टार के साथ स्टोरीलाइन नहीं देखने मिली है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने जानकारी दी गई है कि WWE, बॉबी लैश्ले और ब्रे वायट की WrestleMania 39 से पहले रद्द हुई स्टोरीलाइन को फिर से शुरू कर सकता है। संभवतः यह मैच SummerSlam 2023 में हो सकता है। बता दें कि ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के नाम से मशहूर ब्रे वायट की वापसी की खबरें भी सामने आई हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now