अफवाहों के अनुसार हाल ही में इम्पैक्ट रैसलिंग से रिलीज किए गए बॉबी लैश्ले को न्यू ओरलिंस में देखा गया है। इससे अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि शायद वो रैसलमेनिया 34 में नजर आ सकते हैं। फरवरी में ही रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि बॉबी लैश्ले ने WWE के साथ डील साइन की है, और कभी भी वो WWE में वापसी कर सकते हैं। Wrestlingnewx.co की रिपोर्ट के अनुसार बॉबी लैश्ले न्यू ओरलिंस आने के लिए निकल गए हैं और हो सकता है वो WWE के साथ नई पारी को शुरू करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि लैश्ले रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन के मिस्ट्री पार्टनर के तौर पर भी नजर आ सकते हैं, या फिर वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में भी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा उम्मीद उनकी रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में नजर आने की है। लैश्ले के पास वापसी के लिए काफी विकल्प खुले हुए हैं, लेकिन देखना होगा कि लैश्ले अपने लिए कौन सी राह चुनते हैं। हालांकि WWE हर साल रैसलमेनिया के बाद की रॉ के लिए कुछ बड़ा बचा कर रखती है और हो सकता है कि उन्हें भी मंडे नाइट रॉ के लिए ही बचा कर रखा हुआ है। लैश्ले ने इम्पैक्ट के साथ रहते हुए काफी शानदार किया है और उनके जाने के बाद उन्हें जरूर नुकसान होगा, लेकिन WWE फैंस उन्हें जरूर देखना चाहेंगे। लैश्ले अगर WWE में वापस आते हैं, तो फैंस उनको एक बार ब्रॉक लैसनर के साथ जरूर लड़ते हुए देखना चाहते हैं और इसी वजह से इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे थे कि वो शायद रैसलमेनिया में रेंस और लैसनर के मैच में भी देखल देदे और एक नई कहानी की शुरूआत करे।