WWE Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की वापसी हो सकती है। बॉबी लैश्ले वापसी कर WrestleMania मैच बिल्ड कर सकते हैं। ये बहुत बड़ी खबर फैंस के लिए सामने आ रही है। कुछ ही दिन बाद रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 का आयोजन होगा। 2 और 3 अप्रैल को इस मेगा इवेंट में फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। मैच कार्ड लगभग तैयार हो गया और अब इसमें एक और मुकाबला बॉबी लैश्ले का जुड़ सकता है।
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले की वापसी कब होगी?
पिछले महीने Elimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप बिना मैच लड़े ही हार गए थे। बॉबी लैश्ले को शोल्डर में इंजरी आ गई थी। बाद में पता चला कि ये एक स्टोरीलाइन का हिस्सा था। दरअसल लैश्ले के शोल्डर में पहले से दिक्कत आ रही थी। लैश्ले ने इसे ठीक करने के लिए ही आराम लिया। लैश्ले की वापसी के बारे में अभी तक कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आई। WWE और बॉबी लैश्ले ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया है।
PWInsider ने अपनी मौजूदा रिपोर्ट में अब बॉबी लैश्ले को लेकर बड़ी खबर दी है। रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते Raw के लिए बॉबी लैश्ले को शेड्यूल किया गया है। वैसे ये बात अब लगभग तय लग रही है। फाइटफुल सलेक्ट ने कुछ दिन पहले कहा था कि WWE ने बॉबी लैश्ले और ओमोस का मुकाबला WrestleMania 38 के लिए तय कर दिया है। इस लिहाज से भी देखा जाए तो अगले हफ्ते लैश्ले की वापसी होगी। WrestleMania 38 से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम ऐतिहासिक एपिसोड भी होगा।
ओमोस ने WrestleMania 38 में मैच के लिए पूरे रोस्टर को चैलेंज दिया है। बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते रेड ब्रांड में एंट्री कर इस चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले के आने से WrestleMania 38 का मैच कार्ड और भी तगड़ा हो जाएगा। फैंस को बहुत मजा बॉबी लैश्ले के मैच में आएगा। लैश्ले के लिए पिछले दो साल WWE में शानदार गए। दो बार WWE चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की। इस दौरान कई बड़े मुकाबलों में भी वो शामिल रहे। अब देखना होगा कि लैश्ले अगले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करेंगे या नहीं।