पूर्व WWE सुपरस्टार और TNA के ताजा चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हाल ही में Sports Illustrated's "Extra Mustard " में शिरकत की जहां उन्होंने WWE में वापसी को लेकर बात-चीत की। साथ ही इस चर्चा में लैश्ले ने ये भी कहा कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैँ। लैश्ले के मुताबिक- " मैं जहां हूं काफी खुश हूं,क्योंकि मैं कभी राजनीति वाली रैसलिंग नहीं करना चाहता, मैं वो इंसान हूं जो बस काम करना चाहता है। मैं जिस बिजनेस का हिस्सा हूं जहां खुद अपने आप को साबित करना होता है। मैं रैसलिंग से प्यार करता हूं और हां WWE इस बिजनेस का सबसे बड़ा स्टेज है और कौन नहीं इसका हिस्सा बनना पसंद करेगा। लेकिन मैं TNA के साथ खुश हूं। हां अगर WWE में मेरे लिए कुछ अच्छा होगा तो मैं वापसी करना पसंद करुंगा। " बॉली लैश्ले ने दो बार ECW के खिताब पर कब्जा किया है जबकि एक बार यूएस चैंपियन भी रहे चुके है। लैश्ले के कंपनी में रहते हुए कुछ हाई प्रोफाइल फिउड भी देखने को मिले जहां वो डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से बैटल ऑफ बिलिनियर में थे जिसमें उनका सामना विंस मैकमैहन के उमेगा से हुआ था। वहीं रैसलमेनिया 23 में लैश्ले ने उमेगा को मात तो थी जिसका नजीता ये निकला कि विंस मैकमैहन को अपना सिर मुंडवाना पड़ा।
हालांकि इन सबके साथ लैश्ले ने भी साफ किया है कि वो अभी TNA को छोड़कर कंपनी में वापसी नहीं करने वाले है। साथ ही अमेरिका के प्रैसिडेंट ट्रंप की भी लैश्ले ने तारीफ की। "मैंने उनके साथ रैसलमेनिया में काम किया है। वो काफी अच्छे इंसान है जो कोई भी उनके बारे में रैसिस्ट का दाग लगा रहा है वो सब गलत है। उन्होंने अपने दम पर रैसलमेनिया को कामयाब बनाया था।" इसी चर्चा में लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने की इच्छा भी जाहिर की। लैश्ले के मुताबिक लैसनर ने अभी WWE पर कब्जा किया है इसलिए वो उनके खिलाफ लड़ना चाहते है। बॉबी लैश्ले TNA के बड़े स्टार में से एक है अगर वो किसी भी पल WWE का हाथ थाम लेते है तो TNA को इससे बड़ा झटका और नहीं हो सकता है। अब देखना होगा कि लैश्ले की वापसी कब होती है।