मात्र एक हफ्ते बाद ग्रेेटेस्ट रॉयल रंबल का आयोजन सउदी अरब में होगा। यहां कई बड़े मैच और कई चैंपियनशिप मैच है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच में एक और बड़े सुपरस्टार को डाल दिया गया है। पहले ही एलान हो चुका है कि सैथ रॉलिंस अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फिन बैलर, मिज और समोआ जो के खिलाफ ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में डिफेंड करेंगे। रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने थे। वहां उन्होंने ट्रिपल थ्रैट मैच में मिज और फिन बैलर को हराया था। समोआ जो और मिज दोनों स्मैकडाउन में चले गए है। और उससे पहले ही इस मैच का एलान हो गया है। समोआ जो और मिज शायद ही इस चैंपियनशिप को जीत पाए। रॉ में जिंदर महल को हराकर जैफ हार्डी दूसरे दिन स्मैकडाउन में चले गए थे। जैफ हार्डी अब अपनी चैंपियनशिप जिंदर महल के खिलाफ 27 अप्रैल को डिफेंड करेंगे। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि सउदी अरब में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए बॉबी लैश्ली को पांचवें सुपरस्टार के तौर पर एडवर्टाइज किया जा रहा है। यानि लैश्ली भी अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के प्रबल दावेदार हो गए है। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में बॉबी लैश्ली ने WWE में वापसी की थी। पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के साथ उन्होंने टीम बनाकर मैच लड़ा था। सैथ रॉलिंस इस लैडर मैच में अपनी चैंपियनशिप समोआ जो, फिन बैलर, मिज और लैश्ली के खिलाफ अब डिफेंड करेंगे। हालांकि लैश्ली का ऑफिशियल तौर पर होना अभी बांकी है। लेकिन लैश्ली का आना यहां तय है। लैश्ली के आने से इस मैच में और जान आ जाएगी। क्योंकि ये लैडर मैच है। और लैश्ली जैसी क्षमता वाला कोई जबरदस्त सुपरस्टार यहां आता है तो मैच अपने आप ही शानदार हो जाएगा अब फैंस को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल का इंतजार है।