"मैं इसे जीतना चाहता हूं"- WWE दिग्गज ने Roman Reigns की चैंपियनशिप पर जमाई नज़रें

कई स्टार्स की नजर रोमन रेंस की चैंपियनशिप पर है
कई स्टार्स की नजर रोमन रेंस की चैंपियनशिप पर है

Bobby Lashley: WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के लिए यह साल बहुत ही जबरदस्त रहा है। साल की शुरूआत में ही वो दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे। इसके बाद वो यूएस चैंपियन भी बने थे। हाल ही में लैश्ले ने इन-रिंग रिटायरमेंट से पहले अपने कुछ प्लांस के बारे में बात की है।

46 साल के लैश्ले का तीसरा यूएस चैंपियनशिप रन हालिया Raw के एपिसोड में खत्म हुआ था। 2 बार WWE चैंपियन बनने के साथ-साथ वो 2 बार आईसी चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। इसके अलावा वो दो बार के ECW चैंपियन भी हैं। हाल ही में लैश्ले ने अपने रिटायरमेंट से पहले रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप और द उसोज की टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बारे में बात की है।

Busted Open के Dave LaGreca के साथ बात करते हुए ऑल माइटी ने बताया कि वो एक दिन यूनिवर्सल चैंपियन और टैग टाइटल्स को अपने नाम जरूर करेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं टैग टाइटल्स जीतना चाहता हूं। मेरे हिसाब से मेरे करियर में केवल यही एक चैंपियनशिप है, जो रह गई है। हां! मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम करना चाहता हूं। मैं WWE चैंपियन बन चुका हूं लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन कभी नहीं बना। इन दो चैंपियनशिप्स को मैं रिटायर होने से पहले जीतना चाहता हूं।"

हालिया Raw के एपिसोड में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में वापसी कर बॉबी पर जबरदस्त हमला कर दिया था, जिसके बाद सैथ रॉलिंस के साथ हुए यूएस चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऑल माइटी ने द बीस्ट को अगले हफ्ते रिंग में आने की चुनौती दी है।

बॉबी लैश्ले अभी तक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं दे पाए हैं

बॉबी लैश्ले 2 बार WWE चैंपियन बन चुके है लेकिन कभी वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती नहीं दे पाए हैं। 2018 में वो रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में हार गए थे। इसके साथ ही वो 2019 में फैटल फोर वे और 10 मैन बैटल रॉयल में भी यह मौका गंवा चुके थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment