Bobby Lashley-Shelton Benjamin New Champions: AEW Dynamite के लेटेस्ट एपिसोड में पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने इतिहास रच दिया। बता दें, Dynamite के इस हफ्ते के एपिसोड में पूर्व WWE स्टार्स को चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला और उन्होंने अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) एक वक्त WWE में टॉप स्टार हुआ करते थे। हालांकि, उन्होंने खराब बुकिंग से तंग आकर पिछले साल कंपनी छोड़ते हुए AEW जॉइन करने का फैसला किया था। बॉबी AEW में आने के बाद MVP और शेल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) के साथ हर्ट सिंडिकेट नाम के फैक्शन से जुड़े थे।
इस फैक्शन को AEW में अपना दबदबा बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा। बता दें, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन को इस हफ्ते Dynamite के एपिसोड में प्राइवेट पार्टी (आईशिया कैसिडी & मार्क क्वेन) के खिलाफ AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। प्राइवेट पार्टी ने इस मुकाबले में बॉबी-शेल्टन को कड़ी टक्कर दी और वो जीत हासिल करने के करीब भी आए। हालांकि, अंत में लैश्ले ने कैसिडी को स्पीयर हिट करके पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन नए AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बन चुके हैं। अब देखना रोचक होगा कि यह खतरनाक जोड़ी कितने दिनों तक इस टाइटल को होल्ड कर पाती है।
बॉबी लैश्ले-शैल्टन बेंजामिन के AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बनने पर WWE सुपरस्टार ने दी प्रतिक्रिया
बॉबी लैश्ले, शेल्टन बैंजामिन और MVP एक वक्त WWE में हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। यह ग्रुप तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गया था। बता दें, हर्ट बिजनेस में इन तीनों सुपरस्टार्स के अलावा सेड्रिक एलेक्जेंडर भी मौजूद थे। सेड्रिक अभी भी WWE का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बॉबी-शैल्टन के AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी। एलेक्जेंडर ने खुशी जताते हुए X पर 'मेक इट हर्ट' लिखा है। सेड्रिक एलेक्जेंडर ने इस पोस्ट के जरिए शायद इशारे से हर्ट बिजनेस फैक्शन का जिक्र किया है और अपने साथियों को चैंपियंस के रूप में दबदबा बनाने की बात कही है।