समरस्लैम के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रॉड ने धमाकेदार डेब्यू किया और ऐडन इंग्लिश के खिलाफ उन्होंने शानदार जीत भी दर्ज की थी। इस हफ्ते भी उन्होंने में रोस्टर में अपना दबदबा जारी रखा और सिंगल्स मैच में माइक कनेलिस को हराया। इस बेहतरीन जीत के बाद WWE.com पर उनका इंटरव्यू लिया रैने यंग ने और उन्होंने उनसे पूछा कि उनका सपना क्या है ? इसके जवाब में रुड ने कहा, "मैं रैसलिंग में पिछले दो दशक से हूं और जहां भी मैं गया हूं, वहां पर मैं चैंपियन बना। NXT में भी मैंने शानदार किया और बहुत कम स्टार्स ही मुझे हरा पाए। मैं स्मैकडाउन लाइव में चैंपियन बनने ही आया हूं और मुझे पूरा यकीन है कि जल्द ही मैं इस मुकाम को जरूर हासिल करूंगा।"
आपको बता दें कि रुड ने NXT में शानदार प्रदर्शन किया था और काफी समय से ही उनके मेन रोस्टर डेब्यू की बात हो रही थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने पिछले हफ्ते डेब्यू किया और अबतक जो उनका प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए फैन भी उनसे काफी प्रभावित हैं और वो उनको और ज्यादा देखना चाहते हैं। NXT में आने से पहले रुड ने WWE के सबसे बड़े विरोधी TNA में भी काफा समय काम किया और काफी सफलता भी हासिल की और इस बीच वो वहां कर्ट एंगल, एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के साथ भी फिउड में आए थे और अब वो मेन रोस्टर में आ गए हैं, तो फैंस उनको स्टाइल्स और नाकामुरा के साथ फिउड में देखना चाहेंगे। जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद ब्लू ब्रांड को भी बड़े स्टार की जरूरत थी और रुड उस कमी को पूरा भी करते हैं। फैंस जल्द ही उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी उन्हें यूएस चैंपियनशिप के लिए मौका दे सकती है, जिससे वो एजे स्टाइल्स के साथ कहानी में आ सके। हालांकि रुड ने अपना डेब्यू एक फेस के तौर पर किया है, लेकिन देखना होगा कि कंपनी उन्हें इसी दिशा में आगे बढ़ाती है, या जल्द ही उन्हें हील बना दिया जाएगा।