रॉयल रंबल जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे ही दोनों ब्रांड अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा रहे है। हालांकि रेड ब्रांड में जबरदस्त मैच दिख रहे है। जबकि ब्लू ब्रांड में उन्हीं सुपरस्टार्स के साथ स्टोरी को दिखा रहा है। इस बार के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स , रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ हैंडी कैप मैच लड़ा। इतना ही नहीं रॉयल रंबल के लिए बड़ा चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ। जबकि डार्क मैच में बॉबी रुड ने द उसोज के साथ मिलकर जिंदर महल और शेल्टन बेंजामिन -चेड गेबल के खिलाफ हल्ला बोला। वहीं इस बार यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए आखिरी मैच भी हो गया। जिंदर महल को अपना विरोधी मिल गया है जबकि बॉबी रुड का सामना अब मोजो राउली के खिलाफ होने वाला है। मोजो राउली ने जैक राउडर को हराकर अपनी जगह पक्की की। वहीं डार्क मैच काफी जबरदस्त हुआ। बॉबी रुड को धीरे-धीरे पुश दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए अधिकतर उन्हें डॉर्क मैच दिया जा रहा है। बॉबी रुड-द उसोज की तिकड़ी ने जिंदर महल, चेड गेबल और शेल्टन बेंजामिन को 6 मैन टैग टीम मैच में हराया। ब्लू ब्रांड पहले ही एलान कर चुका है कि एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दूसरी ओर रॉयल रंबल के लिए स्मैकडाउन में कई एलान हुए है। वहीं रॉयल रंबल के लिए ब्लू ब्रांड का विमेंस डिवीजन तैयार है। जबकि यूएस चैंपियनशिप के लिए फाइनल मुकाबला रॉयल रंबल में होगा। इतना ही नहीं शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन की दुश्मनी स्मैकडाउन में देखने को मिल रही है। इस बार भी शेन ने जब मैच का एलान किया तो डेनियल ब्रायन काफी गुस्से में दिखे। खैर, अब उम्मीद है कि आने वाली स्मैकडाउन में कुछ ज्यादा दिलचस्प मैच देखने को मिले और रॉयल रंबल पीपीवी के लिए जोरदार स्टोरीलाइन सामने आए।