हाल ही में 710 कील को दिए एक इंटरव्यू में रॉ के सुपरस्टार बॉबी रूड ने एक दिलचस्प टॉपिक के ऊपर बात की, उन्होंने यह खुलासा किया कि वह किस अनुभवी रैसलर के साथ ड्रीम मैच लड़ना चाहेंगे। बॉबी रूड ने साल 2016 में NXT में अपना डेब्यू किया था और एक हिल रैसलर होने के बावजूद पूर्व इंपैक्ट रैसलिंग स्टार लोगों का पसंदीदा बन गया, जिसकी वजह उनकी शानदार थीम सॉन्ग और हिल वाला व्यक्तित्व था। मेन रोस्टर में आने के बाद से रूड ने लोगों को अपने शानदार इन-रिंग मनोविज्ञान से सभी को प्रभावित करना जारी रखा और जल्द ही उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप हासिल कर ली। हालांकि, 2018 WWE सुपरस्टार शेक-अप के दौरान रूड को अपने करियर में पहली बार मंडे नाइट रॉ में डाल दिया गया। 710 कील से बातें करते हुए, पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रूड ने कहा कि उन्होंने घंटो तक अनुभवी रैसलर 'मिस्टर परफेक्ट' कर्ट हैनिग की फुटेज को स्टडी किया है। रूड के अनुसार अगर कोई एक रैसलर है जिसके साथ वह रिंग साझा करना चाहते हैं तो वह पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन 'मिस्टर परफेक्ट' के अलावा कोई नहीं है। "अगर कोई ड्रीम मैच जो मैं कर सकता हूं वह निश्चित रूप से कर्ट हैनिग के खिलाफ होगा। मुझे लगता है कि मैं उन्हें देखकर ही बड़ा हुआ हूं मैंने घंटो तक मिस्टर परफेक्ट कर्ट हैनिग की फुटेज को कई सालों तक स्टडी भी किया है। हालांकि, अब असल ज़िंदगी मे तो इन दोनों का मुकाबला नही हो सकता क्योंकि कर्ट हैनिंग अब इस दुनिया मे नही हैं।" बॉबी रूड आने वाले मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा होंगे और उनके पास एक मौका होगा अगला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का, अगर 'द ग्लोरियस वन' 17 जून को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीतने में कामयाब रहते हैं। लेखक- सौमिक दत्ता अनुवादक- आरती शर्मा