हाल ही में WWE फैन फ्रांस के साथ हुए इंटरव्यू में मौजूदा WWE यूएस चैंपियन और स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार बॉबी रूड ने अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी का एलान किया। रूड रैसलमेनिया 34 में यूएस चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करना चाहते हैं। पिछले साल हुए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में डॉल्फ जिगलर ने ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि जिगलर ने इसके बाद हुए स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में अपने टाइटल को छोड़ दिया था। इसके बाद से ही उन्हें WWE में नहीं देखा गया है। जिगलर के हटने के बाद WWE ने यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत की, जिसके फाइनल में रूड ने जिंदर महल को हराकर WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती। फैन फ्रांस के साथ बातचीत में रूड ने कहा उन्हें मेन रोस्टर में चैंपियन बनकर काफी अच्छा लग रहा है। इससे पहले वो पिछले साल शिंस्के नाकामुरा को हराकर NXT चैंपियन बने थे। रूड ने कहा कि उन्हें पता है कि रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच उन्हें कमाना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वो सबसे बड़े स्टेज पर अपनी चैंपियनशिप को 16 बार चैंपियन रह चुके जॉन सीना का सामना करना चाहते हैं। रूड ने यह भी कहा कि उन्हें रैसलिंग बिजनेस में आए हुए 20 साल हो गए हैं, लेकिन WWE में उन्हें सिर्फ एक या दो साल ही हुए हैं। उनका पूरा ध्यान इस समय खुद को फिट रखने में हैं और तमाम उपलब्धियों को हासिल करने पर हैं। यूएस चैंपियन बनने के बाद बॉबी रू़ड को उनका प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। इस वजह से यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉयल रंबल पीपीवी में वो किस किरदार में नजर आते हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बन जाए। जॉन सीना और बॉबी रूड का मैच हर कोई WWE में एक बार देखना चाहता है, लेकिन देखना होगा कि क्या WWE इस मैच को हरी झंडी देगी।