NXT के काफी सारे सुपरस्टार्स जैसे फिन बैलर, समोआ जो और शिंस्के नाकामुरा के बाद पूर्व चैंपियन बॉबी रुड ने भी अब मेन रोस्टर में डेब्यू कर अपनी नई पारी शुरु की है।
बॉबी रुड ने स्मैकडाउन के रोस्टर में डेब्यू किया था लेकिन रॉ और स्मैकडाउन में अपने फ्यूचर को ज्यादा बेहतर बनाने से पहले NXT यूनिवर्स को बॉबी रुड ने संदेश दिया।
इंडी सर्किट में शानदार करियर के साथ बॉबी ने TNA में काम किया लगभग 20 साल ने रुड इस बिजनेस में हैं । रुड ने WWE में डेब्यू किया और NXT का हिस्सा बने। वहीं इस साल जनवरी में उन्होंने शिंस्के नाकामुरा को मात देने के बाद चैंपियनशिप का खिताब जीता ।बॉबी रुड को ड्रयू मैकइंटायर ने जुलाई में चित किया जिसके बाद ब्लू ब्रांड में रुड ने कदम रखा।
बॉबी रुड ने अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया, NXT में बॉबी रुड ने हील के किरदार में काम किया था। वहीं पूरे NXT स्टाफ का भी शुक्रिया किया। रुड अब स्मैकडाउन का हिस्सा है, उन्होंने अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर सभी का दिल जीत लिया था जबकि रुड को स्मैकडाउन के ऑन एयर से पहले भी मैच मिला है। NXT के बाकी सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में काफी अच्छा पुश मिला, लेकिन देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या NXT के सुपरस्टार्स की तरह पूर्व चैंपियन बॉबी रुड को भी बड़ा पुश जल्द मिलता है या फिर उन्हें बड़े मैच के लिए इंतजार करना पड़ेगा।.@REALBobbyRoode had one final, #GLORIOUS message for the @WWENXT Universe in St. Catharines, Ontario! #NXTStCatharines #ThankYouBobby pic.twitter.com/0pD39HMgTV
— WWE (@WWE) September 9, 2017