स्मैकडाउन लाइव के ऑन एयर होने से पहले फैंस को एक बड़ा मैच देखने को मिल गया। डार्क मैच में बॉबी रुड का सामना माइक कैनलिस के खिलाफ हुआ। इस मैच के दौरान कैनलिस की वाइफ मारिया भी मौजूद थी। जबकि मेन इवेंट में नाकामुरा बनाम रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ।
TakeOver में NXT चैंपियनशिप हारने के बाद बॉबी रुड ने स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया। बॉबी रुड को NXT में ड्रयू मैकइंटायर ने हराया था जिसके बाद रुड ने ब्लू ब्रांड में कदम रख दिया। अब उम्मीद है कि बॉबी का करियर यहां ज्यादा बेहतर होगा। जबकि डार्क मैच में बॉबी रुड को काफी पसंद किया गया ।EXCLUSIVE: It's always a #GLORIOUS opportunity when @REALBobbyRoode gets to perform in front of the @WWEUniverse! #SDLive pic.twitter.com/uqwesfVJXF
— WWE (@WWE) September 6, 2017
Published 06 Sep 2017, 12:27 IST