Bodhi Hayward: WWE NXT से कुछ समय पहले रिलीज हुए बोधी हेवर्ड (Bodhi Hayward) ने हाल ही में एक भावुक संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी स्टेटमेंट जारी की है। साथ ही उन्होंने फैंस को धन्यवाद कहा और बताया कि आगे वो किस नाम के साथ लड़ने वाले हैं।
चेस यू फैक्शन में बोधी के साथ आंद्रे चेस और थिया हैल थीं। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो द्वारा अपनी बात रखी और बताया कि आगे वो अपने असली नाम ब्रैडी बुकर के साथ नज़र आएंगे। उन्होंने कहा,
"आपके क्या हाल-चाल है ब्रोडीज़? मैं आपका बोधी हेवर्ड हूँ। ब्रैडी बुकर के तौर पर मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि मुझे WWE से निकाल दिया गया है। मुझे इस चीज़ से दर्द हुआ है और शर्मिंदगी हुई है। मैं बहुत नीचे हूँ। पिछले 18 महीनों से आंद्रे चेस यूनिवर्सिटी और रेसलिंग मेरी पूरी जिंदगी रही है। हालांकि, मैं दिक्कतों से अनजान नहीं हूँ। परेशानियां ऐसी चीज़ है जो मेरी पूरी जिंदगी में आती रही हैं और मैंने हमेशा ही टॉप पर आने का रास्ता निकाला है। मैं ऐसा फिर करूंगा। मैं ब्रैडी बुकर हूँ और मैं यहां बने रहने के लिए आया हूँ।"
बता दें कि बोधी हेवर्ड ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हैशटैग में 30 दिन लिखा और संकेत दिया कि उनका नो कंपीट क्लॉज एक महीने में खत्म हो जाएगा। यह रहा उनका कैप्शन,
"आपके लगातार मिले प्यार और सपोर्ट के लिए मेरी ओर से ब्रोडीज़ को धन्यवाद। यह सफर जारी रहेगा।"
आप नीचे उनका पूरा वीडियो देख सकते हैं:
उन्होंने ट्विटर पर अपनी टिकटॉक वीडियो पोस्ट की है और इसपर उन्हें फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला है। कई लोगों ने उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए उम्मीद नहीं छोड़ने के लिए कहा।
WWE ने हाल ही में बोधी हेवर्ड और 4 अन्य सुपरस्टार्स को रिलीज किया
WWE ने हाल ही में बोधी हेवर्ड समेत 5 सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। दरअसल, उनके अलावा स्लोन जैकब्स (Sloane Jacobs), एरिका यैन (Erica Yan), डामारिस ग्रिफ्फिन (Damaris Griffin) और रु फेंग (Ru Feng) का नाम शामिल था। इन सभी सुपरस्टार्स ने NXT में काम किया है और वो मेन रोस्टर का हिस्सा नहीं थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।