नैचुरल बॉडीबिल्डर निक मिलर ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी की, जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश करी कि जिंदर महल ने स्टेराइड्स लिए हैं। वीडियो में निक मिलर पिछले कुछ सालों में जिंदर महल के शरीर में आए बदलाव और WWE की वैलनेस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बात की। वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
पिछले कुछ समय में जिंदर महल के शरीर में आए बदलाव को लेकर प्रो रैसलिंग की दुनिया में काफी बातें और चर्चाएं हुई हैं। यहां तक कि जिंदर महल खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुद के ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई भी दे चुके हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जिंदर महल ने बताया कि कंपनी में वापिस आने के बाद WWE कई बार उनके टेस्ट कर चुकी है और उसमें कुछ साबित नहीं हुआ। आपको बता दें कि निक मिलर यूट्यूब पर बॉडी बिल्डिंग को लेकर टिप्स और जानकारी देते हैं। मिलर ने कहा, "महल के शरीर पर ढेर सारी नशे बाहर निकल रही हैं, जो उन्हें संदेह के घेरे में लाती है। उनका कहना था कि जिंदर महल हर मैच में काफी फिट लगते हैं, उनके शरीर का फैट भी काफी कम है, इन सब बातों की वजह से संदेह पैदा होता है। निक मिलर ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जिंदर gynecomastia बीमारी से जूझ रहे हैं। स्टेरॉइड्स साइकिल के दौरान सही से रिकवर ना होने के कारण हार्मोनल इम्बैलेंस से बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि WWE को वैलनेस पॉलिसी के आधार पर जिंदर महल का टेस्ट करना चाहिए। जिंदर महल मेन इवेंट में जब से आए हैं, तब से उनके शरीर को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें चल रही हैं। निक मिलर द्वारा बनाई गई वीडियो की वजह से WWE चैंपियन महल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभी फिलहाल WWE जिंदर महल का ड्रग टेस्ट करे, इस बात की संभावना बेहद कम नजर आती है, लेकिन हो सकता है कि भविष्य में फैंस के दबाव के कारण कंपनी को ऐसा कदम उठाना पड़े।