स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर ने इन दोनों के बीच एक मुकाबला रखा है जिसमें अगर बैकी लिंच जीत जाती हैं तो उन्हें समरस्लैम में स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा।
असुका और शार्लेट ने दो बार कार्मेला का सामना किया है और अगर अब दोबारा इनका मैच होता है तो फैंस ज्यादा खुश नहीं होंगे।