#3 बी-टीम बनाम ऑथर्स ऑफ पेन - रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
नई टैग टीम चैंपियन बनी बी टीम अगले हफ्ते पूर्व चैंपियंस का सामना करेगी। हालांकि, इस बात की सम्भावना काफी कम है कि इतने कम समय में बी टीम हारेगी। पिछले हफ्ते, बी टीम ने द असेंशन को हराकर अपनी स्ट्रीक जारी रखी थी। अगर WWE इन्हें चैंपियन बनाये रखना चाहती है तो द ऑथर्स ऑफ पेन इनके लिए अच्छे प्रतिद्वंदी साबित होंगे।
Edited by Staff Editor