#4 द ब्लजन ब्रदर्स बनाम द उसोज बनाम सैनिटी - स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप
स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद से ही द ब्लजन ब्रदर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने टाइटल को द उसोज, न्यू डे और टीम हैल नो के खिलाफ भी डिफेंड किया है। पिछले कुछ समय में मिली गति को ध्यान में रखते हुए, समरस्लैम में इस टाइटल के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। द उसोज टीम हैल नो को मिली टाइटल शॉट के ऊपर बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सैनिटी ने भी सभी को प्रभावित किया है।
Edited by Staff Editor