AEW Rampage में दो पूर्व भारतीय WWE Superstars ने भांगड़ा करते हुए किया डेब्यू, जबरदस्त मुकाबले में मिली हार

AEW Rampage में बॉलीवुड बॉयज का इन-रिंग डेब्यू हुआ
AEW Rampage में बॉलीवुड बॉयज का इन-रिंग डेब्यू हुआ

Rampage: AEW Rampage में इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार्स बॉलीवुड बॉयज (Bollywood Boyz) उर्फ गर्व & हर्ष सिहरा (Gurv & Harsh Sihra) का इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। डेब्यू के बाद इस टैग टीम का क्रिस जैरिको (Chris Jericho) के पार्टनर्स मैट मेनार्ड (Matt Menard) & एंजेलो पार्कर (Angelo Parker) से सामना हुआ। इस मैच के जरिए बॉलीवुड बॉयज का AEW Rampage में डेब्यू हो चुका है। बता दें, बॉलीवुड बॉयज ने भांगड़ा करते हुए अपने मैच के लिए एरीना में एंट्री की थी और खुद बॉलीवुड बॉयज इस चीज़ की वीडियो ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं। हालांकि, Rampage में बॉलीवुड बॉयज की उम्मीद के मुताबिक शुरूआत नहीं हो पाई।

Ad
Ad

बता दें, इस मैच में बॉलीवुड बॉयज ने मैट मेनार्ड & एंजेलो पार्कर को थोड़ी टक्कर जरूर दी थी। हालांकि, अंत में मैट मेनार्ड & एंजेलो पार्कर ने डबल डीडीटी देते हुए इस मैच में जीत हासिल कर ली थी। बता दें, यह बॉलीवुड बॉयज का AEW में कुल तीसरा मैच था लेकिन अभी तक यह टैग टीम इस रेसलिंग कंपनी में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। देखा जाए तो बॉलीवुड बॉयज जल्द-से-जल्द AEW में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को AEW में अगला मैच कब लड़ने का मौका मिलेगा।

पूर्व WWE सुपरस्टार्स बॉलीवुड बॉयज AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े हुए नहीं हैं

Ad

भले ही बॉलीवुड बॉयज AEW में अभी तक 3 मैच लड़ चुके हैं लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने अभी तक AEW के साथ आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। यह देखना रोचक होगा कि AEW के मालिक टोनी खान आने वाले समय में बॉलीवुड बॉयज को साइन करने में दिलचस्पी दिखाते हैं या नहीं।

अगर बॉलीवुड बॉयज को AEW द्वारा साइन किया जाता है तो उन्हें आखिरकार इस रेसलिंग कंपनी के मेन वीकली शो Dynamite के साथ-साथ प्रीमियम लाइव इवेंट्स में भी परफॉर्म करने का मौका मिल पाएगा। बता दें, बॉलीवुड बॉयज WWE में लंबे समय तक सिंह ब्रदर्स के रूप में काम कर चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स की जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रही थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications