WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का हाल ही में 45वां जन्मदिन मनाया गया। बता दें, जॉन सीना का जन्म 23 अप्रैल 1977 को हुआ था और हाल ही में उनके जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर के लोगों ने उन्हें बधाई दी। WWE सुपरस्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए जॉन सीना को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिखाई दिए और अब इस लिस्ट में भारतीय सुपरस्टार्स बॉलीवुड बॉयज का नाम भी जुड़ गया।Studdz of Bollywood 🇨🇦 🇮🇳@BollywoodBoyzIn Bollywood, we call this “…a Shah Rukh Khan fight seen.” @iamsrk Happy Birthday, John Cena 362In Bollywood, we call this “…a Shah Rukh Khan fight seen.” 🎬 @iamsrk Happy Birthday, John Cena ❤️ https://t.co/28dfKX4Zh1बता दें, बॉलीवुड बॉयज ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान का जिक्र करते हुए जॉन सीना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। बधाई संदेश के साथ-साथ बॉलीवुड बॉयज ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी और जॉन सीना इस तस्वीर में बॉलीवुड बॉयज के समीर सिंह पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर पोस्ट करते हुए बॉलीवुड बॉयज ने ट्वीट में लिखा-"बॉलीवुड में हमलोग इसे शाहरूख खान फाइट सीन कहते हैं। हैप्पी बर्थडे, जॉन सीना।"बॉलीवुड बॉयज वर्तमान समय में WWE का हिस्सा नहीं हैंNationExtremeWrestling (新)@NEWWrestlingInc"Your Boyz are Back!"Bollywood Boyz set to appear at #NEW4Life on June 24 at Commodore Ballroom. The Summer of NEW is coming soon!#NationExtremeWrestling NOTE: Your January 15 Tickets are for THIS RE-SCHEDULED SHOW! TICKETS: ticketmaster.ca/new-wrestling-…7413"Your Boyz are Back!"Bollywood Boyz set to appear at #NEW4Life on June 24 at Commodore Ballroom. The Summer of NEW is coming soon!#NationExtremeWrestling NOTE: Your January 15 Tickets are for THIS RE-SCHEDULED SHOW! TICKETS: ticketmaster.ca/new-wrestling-… https://t.co/G92AjPQQCzबॉलीवुड बॉयज को WWE में सिंह ब्रदर्स (समीर & सुनील सिंह) के नाम से जाना जाता था और उन्हें कंपनी द्वारा जून 2021 में रिलीज कर दिया गया था। बता दें, सिंह ब्रदर्स ने साल 2017 में SmackDown में डेब्यू करते हुए जिंदर महल की टीम जॉइन की थी और सिंह ब्रदर्स के साथ रहते हुए ही जिंदर महल अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।देखा जाए तो जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाने में सिंह ब्रदर्स का बहुत बड़ा हाथ रहा था और इन तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर टीम के रूप में काफी शानदार काम किया था। बता दें, WWE द्वारा रिलीज किये जाने से पहले सिंह ब्रदर्स उर्फ बॉलीवुड बॉयज 205 लाइव में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।