बूगीमैन का नाम सुनकर अच्छे-अच्छे रैसलिंग और नॉन रैसलिंग फैन कांप जाते हैं। WWE में बूगीमैन का किरदार बेहद ही घिनौना और डरावना रहा है। वो मुंह में कीड़े खाते हुए और दूसरों को कीड़े खिलाते हुए नजर आते थे। WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी ने बूगीमैन को भी आने का न्यौता दिया था। फैंस इस बात से खुश थे कि उन्होंने करीब 3 साल बाद बूगीमैन अपने पुराने अंदाज में नजर आएंगे। रॉ में फैंस को बूगीमैन का वही अंदाज फिर से देखने को मिला। रॉ के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में जॉनाथन कोचमैन WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से मिलने पहुंचे। जॉनाथन कोचमैन के अलावा वहां टैडी लॉन्ग समेत कई दूसरे लैजेंड्स पहुंचे। सभी लोग आपस में हाथ मिला और गले मिल रहे थे। तभी एक दम से वहां सन्नाटा छा गया और बूगीमैन नजर आए। बूगीमैन को देखते ही फैंस ने जोरदार तरीके से उन्हें चीयर किया। बूगीमैन पहले की तरह ही डरावने लग रहे थे और उनके मुंह में काफी सारे कीड़े नजर आ रहे थे। उसके बाद बूगीमैन ने अपने मुंह से कुछ कीड़े निकाले और जॉनाथन कोचमैन के हाथ पर रख दिए। उसके बाद बूगीमैन वहां से चले गए। WWE में 3 साल बाद बूगीमैन की वापसी हुई है।
आपको बता दें कि बूगीमैन इससे पहले WWE में 25 जनवरी साल 2015 को रॉयल रम्बल मैच में नजर आए थे। बूगीमैन ने 7वें रैसलर के रूप में रिंग में एंट्री की, उस समय रिंग में ब्रे वायट मौजूद थे, लेकिन ब्रे वायट ने जल्द ही उनको एलिमिनेट कर दिया। वो सिर्फ 47 सेकेंड तक ही रिंग में टिक पाए। बूगीमैन जब से WWE में आए, वो फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहे। बूगीमैन 2005-07 के बीच स्मैकडाउन रोस्टर का काफी अहम हिस्सा था। साल 2009 में उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। उसके बाद से ही बूगीमैन इंडीपेंडेंट प्रोमोशंस के लिए काम करते रहे। फिलहाल वो WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट पर हैं, जिसमें वो WWE के लिए नॉन रैसलिंग रोल्स में नजर आ सकते हैं।