स्मैकडाउन ने 5 दिसंबर 2016 को TLC शो की मेजबानी की। WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी और रैसलर से जनरल मैनेजर बने डैनियल ब्रायन की प्री शो के दौरान हुई एक दिलचस्प बातचीत हुई। बुकर टी और ब्रायन, निकी बेला और कार्मेला के बीच हुए ‘No Disqualification match’ का विश्लेषण करते हैं। बुकर टी ने कहा दोनों सुपरस्टार कुछ साबित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि निकी झील में सबसे बड़ी मछली हैं और साथ ही कहा कि कार्मेला उनकी बराबरी, और उनसे आगे आना चाहती हैं। उन्होंने आगे निकी के हाल ही में चोट लगी थी, ऐसे में उन्हें साबित करना है कि वो अभी काबिल हैं। "चोट के बाद निकी बैला को साबित करना है कि वो अभी भी यहां रहना डिज़र्व करती हैं"। उसके बाद वह एक प्रतिक्रिया के लिए वह डेनियल ब्रायन की ओर देखतें हैं और और कहते हैं, "वह सही यहाँ हमारे साथ बैठा है। आम तौर पर लगता है कि जैसे एक चोट रैसलर को दिक्कत में डाल देती हैं। निकी बैला को साबित करना है कि वो 100 फीसदी मैच लड़ने के लिए फिट हैं"। बुकर टी के निकी बेला की चोट को लेकर किए गए सवाल पर डैनियल ब्रायन असमंजस में पड़ गए। Daniel Bryan looks bewildered after awkward moment with Booker T. #WWE #TLC A photo posted by Chris Featherstone (@cravewrestling) on Dec 4, 2016 at 4:40pm PST बुकर को एहसास हुआ कि उन्होनें एक संवेदनशील विषय को छुआ है, बुकर ने ब्रायन से पूछा कि क्या वह ठीक हैं, इस पर जवाब देते हुए डैनियल ब्रायन ने कहा कि वो ठीक हैं। होस्ट रेने यंग ने भी डैनियल ब्रायन से उनके बारे में पूछा। "मुझे लगा कि बुकर मेरे से सवाल कर रहे हैं कि मैं ठीक हैं। मैंने सोचा, हां मैं बिल्कुल ठीक हूं"। इससे पहले इस साल, ब्रायन को सिर की चोट की वजह से रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। हालांकि डैनियल ब्रायन ने फिर से रैसलिंग करने की इच्छा जाहिर की है। बुकर टी का बयान डैनियल ब्रायन को लेकर नहीं था। बुकर टी के सवालों से शायद डैनियल ब्रायन को अपने संघर्ष के दिन याद आ गए