Create

2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर ने रिंग में अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस को जल्द मिल सकता है बड़ा सरप्राइज

WWE दिग्गज ने रिंग में अपनी वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने रिंग में अपनी वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज बुकर टी ने इस बार अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया हैै। बुकर टी (Booker T) ने कहा कि मौजूदा समय की किसी टॉप टैग टीम के खिलाफ हर्लेम हीट (Harlem Heat) का रीयूनियन हो सकता है। 1990 के दौर में हर्लेम हीट (बुकर टी और स्टेवी रे) ने खुद को रेसलिंग इतिहास की बेस्ट टैग टीम में से एक बनाया था। कई चैंपियनशिप भी इन्होंने हासिल की थी।

WWE दिग्गज बुकर टी का बड़ा बयान

स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग पर बात करते हुए दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने फ्यूचर में रिंग में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

द डैडली बॉयज एक टीम थी जो हर्लेम हीट से काफी आगे गई थी। एक अन्य टीम भी है जिसे वो FTR कहते हैं। वो काफी समय से हर्लेम हीट को बुला रहे हैं। कुछ भी संभव अब हो सकता है। प्रोफेशनल रेसलिंग में हम हमेशा कहते हैं कि उन चीजों की उम्मीद करिए जिसकी आपको उम्मीद नहीं है। ये कुछ ऐसा होगा जैसे रे मिस्टीरियो का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो से हो जाए। द उसोज मेरे बेटे जैसे हैं। मुझे नहीं लगता है कि मैं और मेरे भाई उन लोगों के खिलाफ फाइट करेंगे लेकिन कुछ अन्य टैग टीम हैं जिनके खिलाफ कम से कम एक बार उतरना मैं पसंद करूंगा।
Explore bit.ly/3oO8qN7 to vote and you can win huge prizes!The Bro and The Apex Predator are truly at the apex of #SKWrestlingAwards' 'Tag Team of the Year' Category'. Can anyone overtake #RKBro? https://t.co/CUSoxzvL0q

बुकर टी कई बार अपनी वापसी को लेकर बयान दे चुके हैं। इस साल रंबल मैच में भी उनकी वापसी की खबरें सामने आई थी। हालांकि उनकी एंट्री नहीं हुई। बुकर टी एक अंतिम मैच के लिए WWE रिंग में वापसी करना चाहते हैं। इस बात की उम्मीद सभी जता रहे हैं। आने वाले कुछ समय में बुकर टी का WWE रिंग में जलवा दिख सकता है। ऐसा होगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा। वैसे बुकर टी अगर वापसी करेंगे तो फिर WWE द्वारा भी उनके लिए खास प्लान तैयार किया जाएगा। कुछ दिन पहले उन्होंने अपना अंतिम मैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई थी। शायद इनके बीच मुकाबला आगे हो सकता है। अब देखना होगा कि बुकर टी फ्यूचर में फैंस को कितना बड़ा सरप्राइज देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment